Home » राजस्थान » हुडको के अध्यक्ष डॉ. एम रविकांत ने ग्रामीणों से मुलाकात की

हुडको के अध्यक्ष डॉ. एम रविकांत ने ग्रामीणों से मुलाकात की

👤 admin 4 | Updated on:19 Aug 2017 5:56 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता
जोधपुर। हुडको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एम रविकांत ने जिले में चल रही मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की समीक्षा कर ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया।
जिला परिषद के सीईओ प्रदीप के गावंडे ने बताया कि हुडको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एम रविकांत ने मंडोर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करवड के गांव झींपासनी में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास के तहत बने आवास का अवलोकन कर लाभार्थियों से रूबरू हुए व इस बारे में उनसे जानकारी ली। उन्होंने बताया कि गरीबो को आवास के लिए यह एक बेहतर योजना है। राज्य में हुडको द्वारा इस योजना के अंतर्गत 3568 करोड़ ग ण राशि अवमुक्त की जा चुकी हैं जिसमें 6.67 लाख आवासों का निर्माण किया जा रहा हैं। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद प्रदीप के गावंडे ने बताया कि जोधपुर जिले द्वारा फेज प्रथम,द्वितीय व तृतीय के अंतर्गत 21954 आवासों का निर्माण किया जाना था जिसमें से अब तक नब्बे प्रतिशत आवास पूर्ण किए जा चुके हैं तथा जोधपुर जिला परिषद द्वारा 119.65 करोड़ ग ण राशि अवमुक्त की जा चुकी है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता प्रीतपाल सिंह, सरपंच, हुडको क्षेत्रीय प्रबंधक सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Share it
Top