Home » राजस्थान » बालिका कौशल विकास शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओ को उपलब्ध कराया जाएगा स्वरोजगार

बालिका कौशल विकास शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओ को उपलब्ध कराया जाएगा स्वरोजगार

👤 admin 4 | Updated on:20 Aug 2017 4:13 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र व लघु उद्यमिता एवं व्यवसाय प्रबंध केन्द्र (मदस) के संयुक्त तत्वाधान में विगत 12 से 20 जून 2017 को ऑल सेंट (गल्र्स) स्कूल चन्द्रवरदायी नगर, अजमेर में आयोजित'' पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी बालिका कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर'' में वार्ड नं. 29 में निवास करने वाली 48बालिकाओं एवं '' पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 28 खिलाडियो को गढी मालियान स्थित सामुदायिक भवन में प्रमाण-पत्र व खिलाडियो को ड्रेसबाटी गई। अजमेर दक्षिण विधायक एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल जो कि इस शिविर की आयोजक थी के तहत् आज वार्ड संख्या 25 व 29 में प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। दोनो प्रतियोगिता में प्रमाण-पत्र के समय बालक-बालिकाओ में उत्साह दिखाई दे रहा था। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य श्री आनन्द सिंह रजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नि:शुल्क शिविर में सभी बालिकाओ ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया।कौशल शिविर में प्रशिक्षण देने वाले सभी प्रशिक्षक बाहर के थे। उन्होने बताया कि कोई भी कार्यक्रम जब बहुत बडे स्तर पर होता है तो इस स्तर के कार्यक्रम को बगैर अनुशासन के नही किया जा सकता है। इसमे सभी कार्यकर्ताओ का सहयोग बहुत ही बडिया था। इस शिविर में बालिकाओ को अलग-अलग प्रकार के हुनर सिखाए गए। आने वाले समय में मंत्री भदेल द्वारा शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओ के लिए स्वरोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर मण्डल अध्यक्ष एवं मनोनित पार्षद श्री सोहन शर्मा ने बताया कि इन कार्यक्रमों से बालक बालिकाओ व कार्यकर्ताओ को बहुत अच्छा अनुभव मिला व मंत्री महोदया से सीधा संवाद करने का मौका मिला। आने वाले समय में इस तरह के कई आयोजन किये जायेगे जिसमें बच्चो से निवेदन किया कि आगे भी कार्यक्रमों में सहयोग रहेगा। बालिकाओ ने कहां कि आज तक ऐसा शिविर अजमेर शहर में देखने को नही मिला तथा ना ही ऐसी कोई क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वार्ड 29 की नि:शुल्क हवाई यात्रा की विजेता रही सोनिया ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया।इसके पश्चात् सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर श्री शम्भूदयाल बडगुर्जर को श्रद्वांजली दी। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य आनन्द सिंह राजावत, डा0 अरविंद शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, अमरचंद दग्दी, रंजन शर्मा, नरोतम सिंह, शम्भू सिंह, प्रकाश नोगिया, मोईन खान, बाबू खान, आरिफ अली, रहीस मो0, सेाहन बालोटिया, भगवान सिंह रावत, श्रीमती पुष्पा सिंह, रजनी शर्मा साहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इन्हे वितरित किए गए प्रमाण पत्र तनवी मौर्य, वर्षा, संगीता, पूजा, मोनिका, मनीषा, तृप्ति,सोनिया नागी, नीलम माली, ममता, सोनू, निधि,नेहा, मीनाक्षी, खुशबू, दिव्या, अनिता,वर्षा, सुनीता, काजल, आरती, निहारिका, शबनम, हेमलता,यासमीन, तम्मना, हर्षा, चांदनी, स्वाति,कमलेश सौरभ, आकाश, हितेश,रणजीत,सत्यम, शिवम, रोहन,विशाल, दिनेश, सुनील,कैलाश सैनी,राहुल, शाहरुख खान, रोशन कहार,अनिल,आकिब, युनूस खान, जावेद, गौरव,अमर सिंह रावत, वसीम खान सहित कई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालक/बालिकाएं उपस्थित थी।

Share it
Top