Home » राजस्थान » भामाशाह श्याम कुंभट ने किशोरगृह के उन्नयन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए

भामाशाह श्याम कुंभट ने किशोरगृह के उन्नयन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए

👤 admin 4 | Updated on:20 Aug 2017 4:14 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जोधपुर। राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह, मगरा पूंजला के उन्नयन एवं आधुनिकीकरण के लिए भामाशाह श्याम कुम्भट एवं बजरंग लाल सारस्वत सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई जोधपुर के मध्य सर्किट हाऊस जोधपुर में आयोजित बैठक में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के न्यायाधीश संदीप मेहता के मार्गदर्शन एवं जिला कलेक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर के निर्देशानुसार एमओयू के तहत राजकीय किशोर गृह जोधपुर में निवासरत अपचारी, अपेक्षित बालकों को भविष्य में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाह कुम्भट द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसमें गृह में सामान्य रखरखाव, फर्नीचर, वाटर कूलर, एयर कूलर लगवाने, कंप्यूटर शिक्षण के लिए कंप्यूटर लेब एवं प्रशिक्षण केन्द्र, डिजीटल लाइब्रेरी का निर्माण, इंडोर एवं आउट डोर खेलों के लिए पृथक-पृथक मैदान उपलब्ध करवाना, गृह में स्थित भोजनशाला का नवीनीकरण, भोजनकक्ष एवं शयनकक्ष का जीर्णोद्वार करवाने, शौचालय एवं स्नानाघर का आधुनिक पद्धति से पुननिर्माण करवाने, एलसीडी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को स्मार्ट क्लास लगवाकर अध्ययन करवाने, बालको को योगा, मेडिटेशन, संगीत थेरेपी एवं व्यायाम के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक विकास की ओर अग्रसर करना, बालकों को महीने में एक बार शैक्षणिक, पुरातन स्थल के भ्रमण पर ले जाने, कपड़े धोने की वाशिंग मशीन, ड्रायर्स संबंधी संसाधन उपलब्ध करवाने तथा स्पोर्टस एवं व्यायाम से संबंधित उपकरण उपलब्ध करवाकर बालकों का शारीरिक विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार यह एमओयू संपूर्ण राजस्थान में संचालित बालगृहों का आधुनिकीकरण करने की दिशा में पहला कदम है साथ ही गृहो में निवासरत अपेक्षित, अपचारी बालकों को विभिन्न सुविधाएं उपलबध करवाकर उनका शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास करना एवं बालको को वर्तमान में परिवारों में दी जाने वाली समस्त सुविधाओं को गृह में उपलब्ध करवाना हमारा उद्देश्य है। जिला कलेक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर ने कहा कि भामाशाहों का सहयोग लेकर विभाग के विभिन्न बाल गृहों, छात्रावासों एवं विद्यालयों में भी इस प्रकार के प्रयास आवश्यक है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास ने कहा कि विभाग की सीएसआर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत भामाशाहों के सहयोग से राजकीय किशोर गृह में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाकर एक आदर्श गृह के रूप में विकसित करने की दिशा में संपूर्ण राजस्थान में जोधपुर जिले का यह प्रथम प्रयास है। अपर जिला कलेक्टर शहर श्रीमती सीमा ने भामाशाह के इस सहयोग के लिए अभिनंदन किया।

Share it
Top