Home » राजस्थान » जिला कलक्टर ने दिए दीपावली पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

जिला कलक्टर ने दिए दीपावली पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

👤 Veer Arjun Desk 6 | Updated on:17 Oct 2017 5:08 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर,। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेऊट श्री सिद्धार्थ महाजन ने जिले में दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये प्रशासनिक, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। श्री महाजन ने पुलिस, सवाईमानसिंह चिकित्सालय, नगर निगम, जयपुर विद्युत वितरण निगम, पीएचईडी आदि आवश्यक सेवाओं वाले विभागों को निर्देश जारी किए। जिला कलक्टर ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर पुलिस उपायुक्त (उत्तर, दक्षिण, पूर्व व पश्चिम) को दीपावली के त्यौंहार के सिलसिले में जयपुर शहर व आसपास के क्षेत्र में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए सख्त निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। पुलिस उपायुक्त यातायात को दीपावली के अवसर पर यातायात व पार्किंग की समुचित व्यवस्था के साथ पर्याप्त यातायात कर्मियों को लगाते हुए लावारिस वस्तु, वाहन, बैग इत्यादि की जांच करने के भी निर्देश दिये हैं।
साफ-सफाई और रोशनी का रखें ध्यान-श्री महाजन ने नगर निगम को शहर के सभी बाजारों की सफाई व्यवस्था, पर्याप्त सफाईकर्मियों की उपलब्धता, सभी स्थानों से कूड़े के ढेर उठाने, रोशनी की व्यवस्था, सडक़ों की मरम्मत, चौपड़ों व सर्किलों पर अव्यवस्थित फव्वारों को चालू करने, आमेर स्थित मावठा व केसर क्यारी व शहर के प्रमुख द्वारों व इमारतों पर रोशनी व सजावट सहित आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही 18 से 21 अक्टूबर तक सभी थानों पर अग्निशमन वाहन मय आवश्यक उपकरण व स्टॉफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। एसएमएस बर्न यूनिट में पुख्ता व्यवस्थाओं के निर्देश-जिला कलक्टर ने सवाईमानसिंह चिकित्सालय अधीक्षक को बर्न वार्ड में आपातकालीन स्थिति में पुख्ता व्यवस्था करने, नेत्र व प्लास्टिक सर्जरी विभाग तथा आपातकालीन सेवाओं हेतु राउण्ड द क्लाक चिकित्सक नियुक्त करने के निर्देश दिये है। बर्न यूनिट में आने वाले मरीजों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराने के लिए जयपुर तहसीलदार श्री सुरेश शर्मा को समन्वय अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें एसएमएस चिकित्सालय के अधीक्षक से समन्वय रखते हुए बर्न यूनिट में आने वाले मरीजों को तुरन्त ईलाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदार जयपुर के साथ व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए चार पटवारियों को भी लगाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय को पूरे जिले में उपलब्ध एम्बूलेंस को मय आवश्यक उपकरण व स्टॉफ के तैयार रखने, अस्पतालों में आवश्यक दवाईयां व संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।उपखण्ड अधिकारियों को कानून व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश-श्री महाजन ने एक आदेश जारी कर दीपावली पर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों को पाबंद किया है। समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में सतत् निगरानी रखे तथा यह सुनिश्चित करे कि पेट्रोल पम्प, स्कूल, चिकित्सालयों इत्यादि शांत क्षेत्रों के आसपास कोई पटाखे नहीं चलाए। जिला कलक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दीपावली पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल जिला प्रशासन को तत्काल सूचित करें। साथ ही बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़े। एलपीजी बॉटलिंग प्लान्ट के आसपास आतिशबाजी पर रोक-जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने सीतापुरा एल.पी.जी. बॉटलिंग प्लान्ट के आसपास 500 मीटर क्षेत्र में दीपावली त्यौहार पर आतिशबाजी करने पर रोक लगाई है। दीपावली पर की जाने वाली आतिशबाजी को ध्यान में रखते हुये अति ज्वलनशील एल.पी.जी. के आई.ओ.सी.एल. बॉटलिंग प्लांट सीतापुरा एवं बी.पी.सी.एल के बॉटलिंग प्लांट वी.के.आई. ए रोड़ नम्बर 14, सीकर रोड़, जयपुर में पांच सौ मीटर रेडियस जोन को आतिशबाजी प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। मिलावटखोरों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही -श्री महाजन ने दीपावली के मद्देजनर मिठाईयों एवं अन्य खाद्य सामग्री में मिलावट कर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

Share it
Top