Home » राजस्थान » विधायक की पहल, दौसा की सुन्दरता के लिए अनूठा प्रयोग

विधायक की पहल, दौसा की सुन्दरता के लिए अनूठा प्रयोग

👤 Veer Arjun Desk 6 | Updated on:17 Oct 2017 5:08 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

दौसा। क्षेत्रीय विधायक शंकर लाल शर्मा की पहल पर दौसा शहर की सुन्दरता को बढावा देने के लिए शहरी क्षेत्र को कई भागों में बाट कर क्षेत्रवार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई हैं।
विधायक शंकर लाल शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर के कक्ष में आयोजित शहर की सुन्दरता व स्वच्छता संबंधित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में लालसोट बाईपास से भाण्डारेज मोड तक के लिए अधीशाषी अभियन्ता नेशनल हाईवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जयपुर सीमा से सैथल तिराहें तक व सैथल तिराहे से बाईपास तक के लिए एसई जलदाय को,सैथल तिराहे से गांधी सर्किल तक कोतवाल दौसा, गांधी सर्किल से स्नातकोत्तर महाविद्यालय तक एसई पीडब्ल्यूडी , कालेज से सोमनाथ सर्किल तक नगर परिषद आयुक्त ,सोमनाथ चौराहे से कलेक्टे्रट सर्किल तक एएसपी दौसा तथा सोमनाथ चौराहे से संत सुन्दरदास स्मारक तक के लिए आरटीओ दौसा को प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।
विधायक ने बताया कि सम्पूर्ण व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर नोडल अधिकारी होगा। नियुक्त अधिकारी आपसी तालमेल , स्व विवके व जन सहयोग से दौसा शहर की सुन्दरता के लिए आवश्यक कार्य साफ -सफाई पेन्टिग, गमले लगवाने, दीवारों की पेंटिंग करवाने का कार्य पूर्ण करवायेगे। उन्होंने बताया कि दौसा शहर को साफ, स्व'छता, सुन्दर व आकृर्षक बनाने के लिए अधिकारी स्व विवेक व आपसी ताल मेल से से कार्य सम्पादित करवायेगे।
विधायक ने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,विद्युत वितरण निगम व तिवाडी हॉस्पिटल के पास बोरिंग खुदवाने का कार्य विधायक कोटे से करवाया जा चुका हैं।
विद्युत कनेक्शन होते ही पेयजल व पेड -पौधे में पानी देने का कार्य इनकी निगरानी मेें करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर विधालयों, कालेजों व सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर पेन्टिग का कार्य विधालयों के छात्रों से करवाने के लिए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं। शहर की सुन्दरता में युवाओं का सहयोग पेन्टिग के माध्यम से लिया जायेगा।
विधायक ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपने के साथ साथ आमजन व युवाओं से अपील की है कि शहर की सुन्दरता के लिए चालू की गई अनूठी पहल में आगे आकर सहयोग प्रदान करें। इससे आपका अपना शहर प्रदेश में अपना स्थान बना सके व दौसा की शान बढ सके।

Share it
Top