Home » राजस्थान » रेल इंजन अवपथन के कारण रद्द रेलसेवाएं

रेल इंजन अवपथन के कारण रद्द रेलसेवाएं

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:4 Dec 2017 1:57 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। बीकानेर मण्डल के जैरपुर पाली-सतनाली रेलखण्ड में गाडी संख्या 12457, दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस के ट्रोले से टक्कर से इंजन के पटरी से उतरने के कारण इस मार्ग की निम्न रेलसेवाओं को रद्द किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार-
रद्द रेलसेवाएं -गाडी सं. 54789, रेवाड़ी-बीकानेर सवारी गाडी, दिनांक 4.12.17 को रद्द। गाडी सं. 54790, बीकानेर-रेवाड़ी सवारी गाडी, दिनांक 4.12.17 को रद्द।
रेल इंजन अवपथन के कारण रेलसेवाओं का मार्ग परिवर्तन
बीकानेर मण्डल के जैरपुर पाली-सतनाली रेलखण्ड में गाडी संख्या 12457, दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस के ट्रोले से टक्कर से इंजन के पटरी से उतरने के कारण इस मार्ग की निम्न रेलसेवाओं का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं -गाडी सं. 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस, दिनांक 3.12.17 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-भिवानी-रेवाडी से संचालित, गाडी सं. 12457, दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस, दिनांक 3.12.17 को दिल्ली सराय से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग रेवाडी-भिवानी-हिसार-सादुलपुर से संचालित, गाडी सं. 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस, दिनांक 3.12.17 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-भिवानी-रेवाडी से संचालित, गाडी सं. 22482, दिल्ली सराय-जोधपुर एक्सप्रेस, दिनांक 3.12.17 को दिल्ली सराय से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग रेवाडी-भिवानी-हिसार-सादुलपुर से संचालित।

Share it
Top