Home » राजस्थान » क्यूनेट ने नेक्स्ट जनरेशन वॉटर प्यूरीफायर उपलब्ध कराने के लिए केंट के साथ हाथ मिलाएं

क्यूनेट ने नेक्स्ट जनरेशन वॉटर प्यूरीफायर उपलब्ध कराने के लिए केंट के साथ हाथ मिलाएं

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Dec 2017 4:49 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। एक अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी ने वॉटर प्यूरीफिकेशन के क्षेत्र में बाज़ार लीडर केंट के साथ साझेदारी में केंट-क्यूनेट स्मार्ट एल्केलाईन मिनरल आरओ वॉटर प्यूरीफायर का लॉन्च किया है। केंट द्वारा विशेष रूप से क्यूनेट के लिए बनाया गया यह उत्पाद आम जनता को सुरक्षित एवं साफ पेयजल उपलब्ध कराकर उनकी स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को हल करेगा। केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की एक रिपोर्ट इस साल फरवरी में संसद में रखी गई थी। इसमें राजस्थान के 33 जिलों के भूजल में उच्च स्तर के संक्रमण की बात कही गई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि राजस्थान के सभी 33 जिलों में भूजल फ्लुराइड, नाइट्रेट और आयरन से प्रदूषत है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि राजस्थान में सबसे बड़ी संख्या में (करीब 40 लाख) लोग फ्लुरोसिस से प्रभावित है। यह बीमारी मनुष्य को अक्षम बनाती है और फ्लुराइड से संक्रमित पानी पीने से होती है।
केंद्रीय मंत्रालय ने पहले की एक रिपोर्ट में कहा था कि अकेले जयपुर जिले में करीब 10,000 गांव और मोहगा फ्लुराइड, नाइट्रेट और बैक्टीरिया के खतरनाक स्तर से संक्रमित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। इस मौके केंट आरओ सिस्टम के चेयरमैन और प्रबन्ध निदेशक डॉ महेश गुप्ता ने कहा, ''घरेलू वाटर प्यूरीफिकेशन उद्योग 15 फीसदी सीएजीआर की दर से बढ़ रहा है। हालांकि इसके बावजूद वाटर प्यूरीफायर्स की पहुंच मात्र 3 फीसदी है। जहां एक ओर महानगरों में सुरक्षित पेयजल के बारे में जागरुकता बढ़ रही है, वहीं दूसरे स्तर के शहरों में आज भी उबाल कर पानी को साफ किया जाता है। क्यूनेट के साथ साझेदारी देश केे दूसरे स्तर के शहरों में वाटर प्यूरीफायर्स की पहुंच बढ़ाएगी और साफ पेयजल के बारे में जागरुकता बढ़ाने में भी मदद करेगी।ÓÓ

Share it
Top