Home » राजस्थान » बिल प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिये रेलवे पर बिल ट्रेकिंग सिस्टम की शुरूआत

बिल प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिये रेलवे पर बिल ट्रेकिंग सिस्टम की शुरूआत

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Dec 2017 4:50 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। रेलवे द्वारा बिलों की जानकारी और उनके निपटान में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से अहम कदम के रूप में रेलवे के आपूर्तिकत्र्ताओं/कान्ट्रेक्टर्स (ठेकेदारो)/विक्रेताओं के बिलों की जानकारी प्राप्त करने के लिये आन लाइन ट्रेकिंग सिस्टम की शुरूआत की है। भारतीय रेल का यह कदम सूचना प्रौद्योगिक के उपयोग से पारदर्शिता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार बिल ट्रेकिंग सिस्टम ब्त्प्ै द्वारा विकसित ऑनलाइन आईटी प्लेटफार्म भारतीय रेल ई-खरीद प्रणाली बेवसाईट पर सम्बद्ध है। रेलवे आपूर्तिकत्र्ता/ठेकेदारो/विक्रेताओं को (प्त्म्च्ै) पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्टर्ड आपूर्तिकत्र्ता/ठेकेदारो/विक्रेताओं बिल की जानकारी जैसे- बिल जमा करवाने की तिथि, बिल की वर्तमान स्थिति, बिल अनुमोदित अधिकारी, बिल राशि, जीएसटी इत्यादि प्राप्त कर सकते है।
हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक किराया स्पेशल रेलसेवा का संचालन-रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद (08 ट्रिप) साप्ताहिक किराया स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार गाडी संख्या 02731, हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 5.01.18 से
23.2.18 तक (08 ट्रिप) हैदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को 16.25 बजे रवाना होकर रविवार को 06.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02732, जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 07.01.18 से 25.02.18 तक (08 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक रविवार को 14.35 बजे रवाना होकर मंगलवार को 02.00 बजे हैदराबाद पहुॅचेगी।
15 दिसम्बर से नये किशनगढ रेलवे स्टेशन पर होगा ट्रेनों का आवागमन-उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल के नये किशनगढ स्टेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है और दिनांक 15.12.2017 से इस स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ हो जायेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार दिनांक 15.12.17 से किशनगढ शहर के नये रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिये प्रारम्भ किया जायेगा और रेल सेवाओं का संचालन नये स्टेशन से ही किया जायेगा। वर्तमान में स्थित किशनगढ स्टेशन के बीच शहर में स्थित होने के कारण स्टेशन क्षेत्र काफी भीड भरा और छोटा पड रहा था, जिसके कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पडता है। यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुये तथा समर्पित मालगलियारे ;क्मकपबंजमक थ्तमपहीज ब्वततपकवतद्ध के यहॉ से गुजरने को मद्देनजर रखते हुये शहर के समीप ही नये स्टेशन का निर्माण किया गया है। दिनांक 15.12.17 से नये स्टेशन के प्रारम्भ हो जाने पर रेलसेवाओं का आवागमन इसी स्टेशन से होगा और पुराने स्टेशन पर सभी तरह का आवागमन पूर्णतया बंद हो जायेगा। नये स्टेशन पर सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई गई है।

Share it
Top