Home » राजस्थान » अजयनगर के क्षेत्रवासियों को करोडो की सौगात, भाजपा विकास की ओर समर्पित-भदेल

अजयनगर के क्षेत्रवासियों को करोडो की सौगात, भाजपा विकास की ओर समर्पित-भदेल

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:20 Dec 2017 3:59 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

अजमेर। महिला बाल विकास मंत्री अनीता भदेल ने दक्षिण विधान सभा क्षेत्र में डेढ करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास किया ।
साईं बाबा मंदिर के पास से गुजरने वाले बरसाती नाले का 40 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जायेगा , 46 लाख रुपये की लागत से बालाजी फार्म हाउस से रामगंज थाने तक नाली निर्माण का कार्य किया जायेगा , 25 लाख की लागत से सतगुरु कॉलोनी व आस पास की सड़क व नालियों का निर्माण किया जायेगा , वार्ड 21 के नेहरु नगर ,हबीब नगर व साईं बाबा कॉलोनी में पेयजल समस्या के समाधान हेतु 21 लाख की लागत से पाइप लाइन डाली जा रही हैं व इससे पूर्व मंत्री भदेल ने विधायक कोष के अंतर्गत वार्ड 29 अशोक विहार कॉलोनी की गली न.1 व 2 में 10 लाख की लागत के सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया ।मंत्री भदेल ने बताया की बालाजी फार्म हाउस के सामने पहाड़ी होने के कारण पानी के निकास की समस्या थी अब क्षेत्र वासियों को नालिया बनने से इस समस्या से निजात मिल जाएगी साथ ही नेहरु नगर में बरसाती नाले के निर्माण करवाया जा रहा हैं पूरे क्षेत्रवासियों की समस्या का जल्द ही समाधान हो जायेगा ।। वार्ड 21में हबीब नगर , नेहरु नगर , साईं बाब कॉलोनी में के कुछ क्षेत्रो में पानी की पूर्ती नहीं हो पा रही थी इस समस्या के समाधान के लिए उन क्षेत्रो में पानी की पाइपलाइन डाली जा रही हैं जिससे घर घर में पेयजल पूर्ती हो पायेगी।
भदेल ने जनता से संवाद करते हुए कहा की हर वार्ड में करोडो के कार्य हो रहे हैं , सड़क व नाली तो सतत प्रक्रिया हैं क्षेत्रवासियों के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए 75लाख की लागत से साईं बाबा मंदिर तक जाने के लिए मिसिंग लिंक सड़क का निर्माण करवाया गया , 5करोड़ की लागत से सैटलाइट हॉस्पिटल का निर्माण हो रहा हैं , पेयजल पूर्ती के लिए जाग्रति नगर में उच्च जलाशय का निर्माण हो रहा हैं भाजपा पूर्ण विकास की ओर समर्पित हैं । इस क्षेत्र के जनता ने जब जब मुझे विकास कार्य के लिए आमंत्रित किया तब तब मैंने क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं । स्वास्थ्य हो , शिक्षा हो , पेयजल पूर्ती हो , सड़क नाली निर्माण के विकास कार्यो की जब क्षेत्रवासियों को जरुरुत पड़ी तब इस क्षेत्र में विकास हुए हैं। जब जब क्षेत्रवासियों ने कार्य के लिए कहा भाजपा के कार्यकत्र्ता विकास के लिए कभी पीछे नहीं रहे हमने सबकी समस्याओं को समझा उनके समाधान स्वरूप सारे क्षेत्रो में विकास कार्य करवाए।जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया की दक्षिण विधान सभा क्षेत्र पूरे अजमेर में सबसे जयादा विकास कार्य कर रहा हैं , एक समय अजमेर में गिनी चुनी विकसित कॉलोनी हुआ करती थी , परन्तु भाजपा के कार्यकाल में सब कॉलोनी विकसित होती जा रही है । पूर्व सांसद रासा सिंह रावत ने कहा की भाजपा चहुरूमुखी विकास पर ध्यान देती है , भाजपा हर क्षेत्र में जन कल्याण के लिए कार्य करती हैं , रावत ने जनता से अपील करी की यह विकास कार्य कभी रुकने नहीं चाहिए भाजपा की सरकार को समर्थन मिलता रहे विकास कार्य चलते रहेंगे ।मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा ने कहा की भाजपा के लिए विकास ही प्रमुख हैं , आज भाजपा की कड़ी सी कड़ी मिली हैं इस वजह से इतने विकास कार्य हो रहे हैं , कमल का फूल ही भाजपा का प्रत्याशी हैं।
कार्यकर्म में पार्षद मोहन लालवानी , आर्य मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची , गोविन्द राज , हेमंत सुनारी वाल , पप्पू बच्चानी , पूर्ण चंद , देवेश शेखावत , राजू भगतानी , सुरेश रुपानी , योगेश , दिनेश , भागचंद सेन , कुमकुम , भारती गुरनानी , कमला गोंख्लानी , सीता राम साहू , मुकेश मेघवंशी , गायत्री सोनी , अनीता , संजय जुनी , प्रीटी , काजल जेठवानी , समस्त भाजपा के कार्यकत्र्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

Share it
Top