Home » राजस्थान » शेखावाटी के हैरिटेज को बढ़ावा देने की जरूरत -मुख्यमंत्री

शेखावाटी के हैरिटेज को बढ़ावा देने की जरूरत -मुख्यमंत्री

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:20 Dec 2017 4:00 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर/चुड़ेला। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि झुंझुनूं जिले में नवलगढ़, रामगढ़, फतेहपुर, अलसीसर सहित कई कस्बों में जो बहुमूल्य हैरिटेज है उसे संभालने और शेखावाटी क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन खूबसूरत कस्बों को विश्व मानचित्र पर लाने के लिए इनके बारे में ऑनलाइन जानकारी दी जानी चाहिए, ताकि यहां की हवेलियां और उनके अंदर मौजूद पेंटिग्स एवं अन्य बहुमूल्य वस्तुओं को संजोया जा सके। श्रीमती राजे मंगलवार को चुड़ेला (झुंझुनूं) के जे.जे.टी. विश्वविद्यालय परिसर के सभागार में Óमुख्यमंत्री जनसंवादÓ कार्यक्रम के दौरान मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लगातार लोगों की समस्याओं को सुनने और उन्हें मौके पर ही दूर करने का अवसर मिला है।
जिन समस्याओं का निस्तारण तुरंत नहीं किया जा सकता उनके लिए विभागीय और राज्य स्तर पर कार्य योजनाएं बनाई जा रही हैं।
मलसीसर के गांवों की पेयजल समस्या का समाधान करने के निर्देश-श्रीमती राजे ने कहा कि चार साल के लगातार प्रयासों के बाद हमने 172 करोड़ रूपए खर्च कर कुंभाराम लिट कैनाल के माध्यम से तारानगर से मलसीसर तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाया है। अब मलसीसर क्षेत्र के दूसरे गांवों तक भी पेयजल पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान श्रीमती राजे ने निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में पेयजल की वर्तमान समस्या दूर करने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर समाधान खोजें और क्षेत्र के लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
पीएचसी, सीएचसी के औचक निरीक्षण करें-मुख्यमंत्री ने महनसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के 5 पदों में से 2 खाली रहने एवं ड्यूटी पर डॉक्टरों के नहीं आने की शिकायत पर सीएमएचओ, झुंझुनूं को निर्देश दिए कि वे पीएचसी, सीएचसी में औचक निरीक्षण करें। उन्होंने प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को कहा कि वे भी इस तरह स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। श्रीमती राजे ने बिसाऊ स्थित पशु चिकित्सा केंद्र पर तैनात चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार शर्मा के 1 साल से प्रतिनियुक्ति पर जयपुर लगे होने से आसपास के गांव वालों को हो रही परेशानी को गंभीरता से लिया। उन्होंने बैठक के दौरान ही पशुपालन विभाग के अधिकारियों को मंगलवार शाम तक प्रतिनियुक्ति निरस्त करने के आदेश जारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शाम को ही प्रतिनियुक्ति निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए गए।
ककड़ेऊ स्कूल भवन का निर्माण जल्द ही पूरा कराएं-जनसंवाद कार्यक्रम में ककड़ेऊ कलां गांव के अधूरे पड़े स्कूल भवन की समस्या से अवगत कराए जाने पर मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल भवन का निर्माण कार्य पूरा करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही निर्माणाधीन भवन के प्लास्टर और छत का काम पूरा करवाकर पुराने भवन में चल रहे विद्यालय की शिटिंग पूरी करने के प्रयास किए जाएं। ताकि आगामी सत्र से विद्यार्थियों को नए भवन की सुविधा का लाभ मिले। सैंसवास निवासी मदन सिंह ने गांव को पंचायत मुख्यालय से जोडऩे वाली सड़क टूटी होने की शिकायत की जिस पर मुख्यमंत्री ने पीएमजीएसवाई के तहत 1 महीने में इस सड़क का काम पूरा करने के निर्देश दिए।
श्मशान भूमि आवंटन में कोई अड़चन नहीं- मुख्यमंत्री को जनसंवाद कार्यक्रम में ककड़ेऊ खुर्द गांव के लोगों ने गांव में श्मशान भूमि के आवंटन की मांग रखी। इस पर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार श्मशान भूमि के लिए आवंटन में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही 7 ग्राम पंचायतों में श्मशान भूखण्ड आवंटित किए गए है।
छोटी सड़कों की सूची बनाकर 10 दिन में प्रस्ताव भेजें-श्रीमती राजे ने कहा कि झुंझुनूं में बड़ी सड़कों के विकास के साथ-साथ छोटी सड़कों का भी विकास किया जा रहा है। मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को दूरी के अनुसार जिले में उन सभी छोटी सड़कों जिनके नवीनीकरण, चौड़ाईकरण, सुदृढ़ीकरण और विकास की जरूरत है, उनकी सूची तैयार कर 10 दिन में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। श्रीमती राजे ने जनसंवाद कार्यक्रम में जाट, एससी, एसटी, मुस्लिम, लुहार, राजपूत, रावणा राजपूत, चारण, कुमावत, जांगिड़, ब्राहा्रण, महाजन, सैन, सैनी, स्वामी, भार्गव, गुर्जर, सोनी, यादव सहित विभिन्न समाज के लोगों से संवाद किया।
इस अवसर पर खान राज्यमंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, सांसद श्रीमती संतोष अहलावत, विधायक अभिषेक मटोरिया, नरेन्द्र कुमार, संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह, जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक हेमंत प्रियदर्शी, झुंझुनूं जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share it
Top