Home » राजस्थान » एसओजी, राजस्थान की जाली़ भारतीय मुद्रा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही, 1 लाख 90 हजार रूपये के जाली नोट बरामद

एसओजी, राजस्थान की जाली़ भारतीय मुद्रा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही, 1 लाख 90 हजार रूपये के जाली नोट बरामद

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:4 Dec 2017 1:58 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर । एसओजी की जयपुर टीम द्वारा उच्च क्वालिटी की जाली भारतीय मुद्रा के अन्तर्राज्जीय गिरोह का ष्ण्डाफोड़ करते हुए 1 लाख 90 हजार रूपये की जाली षरतीय मुद्रा बरामद करने में सफलता प्राप्त की। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी, राजस्थान श्री उमेश मिश्रा ने बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की कुछ तस्कर पश्चिम बंगाल से जाली नोटों की खेप लाकर विभिन्न राज्यों में परिचालन करते हैं। इस पर कानि0 राजेन्द्र सिह, कानि0 नरेन्द्र सिंह व कानि0 रामलाल द्वारा संबंधित गिरोह के सदस्यों की पहचान कर सतत् निगरानी की गयी। पुलिस अधीक्षक एसओजी श्री संजय श्रोत्रिय ने बताया कि जाली भारतीय मुद्रा की खेप आने की विश्वस्त सूचना मिलने पर एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करन शर्मा के सुपर विजन में श्री विजय राय पु0 नि0 के नेतृृत्व में गठित टीम द्वारा जयपुर रेल्वे स्टेशन के पास से मुताबिक ईश्रला कार्यवाही करते हुये अभियुक्त राजिव शेख पुत्र कूदस शेख (20), निवासी ग्राम जीवन नगर पोस्ट हाथी नगर थाना बहरामपुर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल को 1 लाख 90 हजार जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया। श्री श्रोत्रिय ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त नकली नोट पश्चिम बंगाल से लाया था एवं सप्लाई करने हेतु जयपुर आया था।
उक्त आरोपी द्वारा उक्त जाली मुद्रा किन एजेंटों के मार्फत प्राप्त की गई व सप्लाई किन व्यक्तियों को की जानी थी, इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। मुल्जिम को न्यायालय में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है आईन्दा पुन: पेश कर पुलिस रिमाण्ड हांसिल कर गहन अनुसंधान किया जाऐगा। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष नवम्बर में भारत सरकार के द्वारा लागू की गई नोट बन्दी के बाद 2 हजार रूपये की उच्च क्वालिटी कूट-कृत भारतीय जाली मुद्रा की यह पहली भारी बरामदगी है।
प्रदेश में विभिन्न अपराधों में 385 गिरफ्तार-पुलिस द्वारा जिलों में विभिन्न गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को पकडने का अभियान चला रखा है। जिसके अन्तर्गत पुलिस ने प्रदेश में गत सप्ताह विभिन्न अपराधों में 385 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हैं।
इस सम्बन्ध में राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा महिलाओं के साथ छेडछाड, शराब तस्करी एवं अवैध विक्रय में लिप्त, जुआ व सट्टे खेलने वाले एवं अवैध हथियार रखने वालों पर तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये थे। पुलिस ने राज्य में महिलाओं के साथ छेडछाड करते पाये गये 11 व्यक्तियों, शराब तस्करी एवं अवैध विक्रय में लिप्त 68 व्यक्तियों, जुआ व सट्टे खेलने वाले 255 व्यक्तियों एवं अवैध हथियार रखने वाले 51 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधों में गिरतार 385 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आगे नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share it
Top