Home » राजस्थान » जिले में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाएं 14, 21 एवं 28 दिसम्बर को तैयारियां पूर्ण

जिले में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाएं 14, 21 एवं 28 दिसम्बर को तैयारियां पूर्ण

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:13 Dec 2017 5:09 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

दौसा। जिले में महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 (प्रथम छ: माही) सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का आयोजन 14, 21 एवं 28 दिसम्बर को ग्राम पंचायत स्तर पर किया जायेगा। प्रशासन द्वारा इन ग्राम सभाओं के सम्बध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।ं अति0 जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार महात्मा गंाधी नरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 (प्रथम छ: माही) सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार 14 दिसम्बर को दौसा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बाणे का बरखेडा, बापी, बिशनपुरा, बोरोदा, भाण्डारेज, भांकरी, चांदराना, चावण्डेडा, गोठडा, जोपाडा, बांदीकुई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरनिया, गुढलिया, कोलवा, गादरवाडा गूजरान, भावता भावती, चांदेरा, गुढाकटला, देलाडी, मुही, ऐचेडी, द्वारापुरा, बडियाल खुर्द, धनावड, श्यालावास कला, प्रतापपुरा, करनावर, महवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बडागांव, बालाहेडी, बनावड, बाडाबुजुर्ग, ढण्ड, धौलखेडा, गंगवाना, गाजीपुर, गढहिम्मतसिंह हडिया, हल्दैना, हुडला, कमालपुर, केसरा, खेडलाबुजुर्ग, सिकराय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अचलपुरा, बहरावण्डा, बावनपाडा, ब्रा0 बैराडा, चांदेरा, छोकरवाडा, डेण्डाबसेडी, डोलिका, दुब्बी, फर्राशपुरा, गण्डरावा, गांगदवाडी, गीजगढ, घूमना, लालसोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नयावास, राहुवास, पालून्दा, डोब, कोलीवाडा, कल्लावास, कालूवास, डूंगरपुर, निजामपुरा, सलेमपुरा, डिडवाना, डिगो, राजोली, इंदावा, खटूम्बर, चांदसेन, लवाण पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आलूदा, बडागांव, बनियाना, चूडियावास, छारेडा, डूगरावता, बैजवाडी, धरणवास, हापावास तथा 21 दिसम्बर को दौसा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जसोता, कालोता, कालाखों, काली पहाडी, कुण्डल, काबलेश्वर, खुर्रीकलां, खैरवाल, महेश्वरा कलां, महेश्वरा खुर्द, बांदीकुई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झांझीरामपुरा, बसवा, केसरीसिंहपुरा, गुल्लाना, पण्डितपुरा, कोलाना, नंदेरा, बिवाई, हिंगोटा, महुखुर्द, रलावता, गुढाआशिकपुरा, गोलाडा, ढिगारियाभीम, निहालपुरा, महवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खेडलागदाली, कोट, महवा, नाहिडा, नौरंगवाडा, पाखर, औण्डमीना, पाली, पावटा, पलानहेडा, रामगढ, रसीदपुर, टीकरी किलानोत, रींदली, सालिमपुर, सिकराय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुमानपुरा, हींगवा, जयसिंहपुरा, कैलाई, कालाखों, कालवान, करोडी, कुण्डेराडूंगर, लांका, मानपुर, मरियाडा, मीनासीमला, मोहचिंगपुरा, नाहरखोहरा, लालसोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अमराबाद, रामगढ पचवारा, बिदरखां, बीछा, गांगल्यावास, हेमल्यावाला, सोनड, झांपदा, श्यामपुरा कलां, निर्झरना, चौण्डियावास, संवासा, दौलतपुरा, होदायली, शिवसिंहपुरा, तलावगांव, लवाण पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हिंगोटिया, खानवास, खानपुरा, खवारावजी, लवाण, लाडलीकाबास, मलवास, नांगल राजावतान में तथा 28 दिसम्बर को दौसा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नांगलचापा, नांगल बैरसी, रलावता, सैथल, सिण्डोली, सूरजपुरा, तितरवाडा, जिरोताखुर्द, गणे६ापुरा, बांदीकुई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अनन्तवाडा, आभानेरी, ऊनबडागांव, पीचूपाडा कलां, नांगल झामरवाडा, पीचूपाडा खुर्द, पून्दरपाडा, बैजूपाडा, बालाहेडा, भाण्डेडा, मूडघिस्या, बडियाल कलां, लोटवाडा, खेडी, सोडाला, महवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सलेमपुर, सांथा, समलेटी, तालचिडी, ठेकडा, टुडियाना, गहनोली, ऊकरूंद, मण्डावर, खौचपुरी, पाटोली, सायपुरपाखर, शहदपुर, जटवाडा, सिकराय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नामनेर, नांदरी, निहालपुरा, पांचोली, पीलोडी, पीपलकी, राणोली, शेखपुरा, सिकन्दरा, सिकराय, ठिकरिया, टोरडा, उदयपुरा, लालसोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत श्रीमा, देवली, मिर्जापुरा, खटवा, लालपुरा, बिलोना कलां, बगडी, कांकरिया, बिलोना खुर्द, महारिया, किशोरपुरा, मण्डावरी, खेडला खुर्द, सूरतपुरा, पटटी किशोरपुरा, टोडाठेकला, खेमावास एवं लवाण पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नांगलगोविन्द, पापडदा, प्यारीवास, रजवास, श्यालावास, सिंगवाडा, थूमडी, ढिगारिया में महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 1 अक्टूबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं रिकार्ड का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण सरकार का एक महत्वपूर्ण अभियान हैं। इसमें असहयोग करने वाले अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आह्वान किया हैं कि सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं में प्रबुद्घजन, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा आम अवाम उपस्थित रहकर अपनी ग्राम पंचायत का लेखा-जोखा एवं अपने हक के बारे में समस्त जानकारी सामाजिक अंकेक्षण समिति से प्राप्त कर ग्राम सभाओं को सफल बनावें। उन्होंने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों से भी सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं में उपस्थित रहने का आह्वान किया हैं।

 फ्लोरिडा के पेंसकोला नौसेना स्टेशन पर गोलीबारी का हमलावर सऊदी नागरिक

फ्लोरिडा के पेंसकोला नौसेना स्टेशन पर गोलीबारी का हमलावर सऊदी नागरिक

लॉस एंजेल्स । फ्लोरिडा के पेंसकोला नौसेना स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों की हत्या करने और उसके बाद खुद गोली से उड़ा लेने...

 इराक : बगदाद गोलीबारी, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 16

इराक : बगदाद गोलीबारी, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 16

बगदाद । इराक की राजधानी बगदाद में शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी गई। इसमें मरने वालों की...

 अमेरिका में एच1-बी वीजा देने के इलेक्टॉनिक पंजीकरण की तैयारी पूरी

अमेरिका में एच1-बी वीजा देने के इलेक्टॉनिक पंजीकरण की तैयारी पूरी

वाशिंगटन। अमेरिका में वर्ष 2021 से एच1बी वीजा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण लागू होगा जिससे कागजी कामकाज कम होने के साथ ही आवेदनकर्ता के पैसे भी...

 महाभियोग मामले में बेटे का नाम आने पर मेलानिया नाराज

महाभियोग मामले में बेटे का नाम आने पर मेलानिया नाराज

वाशिंगटन । अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है कि राष्ट्रपति महाभियोग सुनवाई में उनके बेटे के नाम का निरर्थक सहारा...

 रूस में बुल्गेरियाई राजनयिक अवांछित घोषित

रूस में बुल्गेरियाई राजनयिक अवांछित घोषित

मॉस्को । रूसी सरकार ने गुरुवार को बुल्गेरियाई दूतावास के एक अधिकारी को अवांछित घोषित कर दिया है। रूस की यह जवाबी कार्रवाई है। इससे पहले सोफिया ने एक...

Share it
Top