Home » राजस्थान » राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2017 के विजेताओं को सम्मानित किया

राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2017 के विजेताओं को सम्मानित किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Dec 2017 4:49 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

इस मुहिम में भाग लेने वाले देश भर के उद्योगों ने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 2762 मीलियन द्मङ्खद्ध की ऊर्जा बचत तथा 1,895 करोड़ रुपए की बचत की
आज राजधानी में आयोजित विद्युत मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ ऐनर्जी ऐफिशियेंसी के वार्षिक आयोजन राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह में भारत भर से विभिन्न क्षेत्रों की 322 ऊर्जा दक्ष कंपनियों में से विजेता चुनी गई कंपनियों को सम्मानित किया गया। 2017 के पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल कंपनियों ने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान ऊर्जा संरक्षण उपायों में 1,495 करोड़ रुपए के कुल निवेश से 1,895 करोड़ रुपए की बचत करने में सफलता पाई है। इन सब कंपनियों की कुल ऊर्जा बचत 2762 मीलियन द्मङ्खद्ध की रही, यह आंकड़ा विद्युत स्टेशनों द्वारा 527 मेगावाट विद्युत उत्पन्न करने के बराबर है। इस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने कहा, ÓÓऊर्जा संरक्षण की भावना भारतीय मूल्यों का अंतर्भूत अंग है। मुझे यह जान की अति प्रसन्नता हुई कि इन पुरस्कारों में भाग लेने वाली औद्योगिक इकाईयों व अन्य प्रतिष्ठानों ने ऊर्जा की उगेखनीय बचत की है। ऐसे प्रयास दर्शाते हैं कि ऊर्जा बचत के उपायों में बहुत संभावनाएं हैं; यदि सभी औद्योगिक इकाईयां व अन्य प्रतिष्ठान भारत सरकार द्वारा ऊर्जा बचत हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को अपनाएं तो इस ध्येय में भारी सफलता प्राप्त की जा सकती है।ÓÓ
उद्योग जगत की कोशिशों और उपलब्धियों को सराहते हुए विद्युत व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर.के. सिंह ने कहा, ÓÓसतत् विकास का दारोमदार ऊर्जा के इष्टतम उपयोग एवं बर्बादी को रोकने पर है। ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है कि दक्ष ऊर्जा इस्तेमाल को हम अपनी जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाएं। मैं इस वर्ष के राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के सभी विजेताओं को बधाई देता हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि औद्योगिक व कारोबारी गतिविधियों में ऊर्जा संरक्षण हेतु समुचित प्रणालियों एवं प्रक्रियाओं को अमल में लाने व इस अभ्यास को जारी रखने से कंपनियों की बैलेंस शीट व कॉपोरेट सामाजिक दायित्व में योगदान होगा और साथ ही वे भविष्य में अन्य ऊर्जा उपयोगकर्ताओं को भी प्रेरित करेंगे।

Share it
Top