Home » राजस्थान » एचडीएफसी बैंक के इंस्टाकार्ड ने 3 लाख कार्ड का आंकड़ा पार किया

एचडीएफसी बैंक के इंस्टाकार्ड ने 3 लाख कार्ड का आंकड़ा पार किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 Dec 2017 4:05 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

एचडीएफसी बैंक की क्रेडिट कार्ड पेशकश, इंस्टाकार्ड ने लॉन्च के एक साल के भीतर ही 3 लाख का आंकड़ा पार कर लिया।
इस साल जनवरी में लॉन्च किए गए इंस्टाकार्ड में ग्राहकों की सुविधा व अनुभव का समावेष अत्याधुनिक एनालिटिक्स के साथ करके एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक कार्ड प्रदान किया गया है, जो ग्राहकों को नेटबैंकिंग द्वारा तीव्र व आसान चरणों में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के एक घंटे के भीतर प्रदान कर दिया जाता है। इंस्टाकार्ड के द्वारा ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक रूप में इंस्टाकार्ड मिलते ही तत्काल ईकॉमर्स वेबसाईट्स पर ऑनलाईन लेन-देन कर सकते हैं। तथा इंस्टाकार्ड ग्राहकों को कुछ दिनों में उनके घर पर पहुंचा दिया जाता है। इंस्टाकार्ड लोकप्रिय हो गया है क्योंकि इसके द्वारा ग्राहक कार्ड की विशेषताओं को कार्ड के लिए आवेदन करने के एक घंटे के भीतर उपयोग करना प्रारंभ कर सकते हैं।
जनवरी 2017 में लॉन्च के बाद बैंक ने 3 लाख से 'यादा इंस्टाकार्ड जारी कर दिए हैं। इंस्टाकार्ड का उपयोग ग्राहक किसी भी ई-कॉमर्स पोर्टल और डिजिपीओएस मशीन पर कर सकते हैं, जहां भुगतान भारत क्यूआर एवं एसएमएस पे के द्वारा किया जा सकता है।
डिजिटल क्रेडिट कार्ड के रूप में लोकप्रिय, इंस्टाकार्ड आवेदन फॉर्म की जांच करने के बाद क्रेडिट ब्यूरो इन्फॉर्मेशन, प्रि-क्वालिफिकेशन एलगोरिद्म का उपयोग करके जारी किया जाता है। इसके द्वारा बैंक आवेदक की पात्रता का आंकलन करके एक घंटे के भीतर डिजिटल क्रेडिट कार्ड जारी करता है।
श्री पराग राव, कंट्री हेड - कार्ड पेमेंट प्रोडक्ट्स, मर्चेंट एक्वायरिंग सर्विसेस एवं मार्केटिंग, एचडीएफसी बैंक ने कहा, ''एचडीएफसी बैंक पर हम अपने ग्राहकों को उत्तम अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं। और इंस्टाकार्ड ऐसे उत्पाद का उदाहरण है, जो बेहतर सुविधा व उत्तम अनुभव का समावेष करता है। हमारा मानना है कि इंस्टाकार्ड जैसी पेशकशों के द्वारा इंस्टैंट डिजि-लेंडिंग एक गेम-चेंजर साबित होगी। इंस्टाकार्ड डेटा एनालिटिक्स का उपयोग प्रतिबिंबित करता है, जो हमें ऐसा उत्पाद प्रदान करने में समर्थ बनाता है, जो एक घंटे के अंदर उपयोग के लिए तैयार हो। डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में अग्रणी खिलाड़ी होने के नाते हम अपनी वर्तमान उत्पाद श्रृंखला में सुधार करना जारी रखेंगे और आने वाले समय में नई उत्पाद श्रृंखलाएं पेश करेंगे।ÓÓ

Share it
Top