Home » राजस्थान » अधिवक्ताओं को 429 आवासीय भूखण्ड आवंटित करेगा जेडीए

अधिवक्ताओं को 429 आवासीय भूखण्ड आवंटित करेगा जेडीए

👤 admin 4 | Updated on:19 Aug 2017 5:55 PM GMT
Share Post

घनश्याम डी रामावत

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण रामराज नगर द्वितीय चरण में अधिवक्ताओं को 429 आवासीय भूखण्ड आवंटित करेगा। इसकी घोषणा प्राधिकरण अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़ ने की। प्राधिकरण अध्यक्ष के इस निर्णय पर राजस्थान हाईकोर्ट एसोसिएशन एवं राजस्थान लॉयर्स ऐसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रो. राठौड़ का जेडीए आवास पहुंचकर अभिनंदन किया। सादे समारोह में अधिवक्ताओं ने 21 किलो की फ ूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
राजस्थान हाईकोर्ट एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष रणजीत जोशी एवं राजस्थान हाईकोर्ट लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप माथुर व एडवोकेट एसोएिएशन के पूर्व महासचिव एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ सहित दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में मौजूद अधिवक्ताओं ने द्वितीय चरण में रामराज नगर में उपलब्ध 429 भूखण्ड़ प्राधिकरण द्वारा लॉटरी से प्रदान करने एवं मारवाड़ के वीर शिरोमणी दुर्गादास राठौड़ के नाम मल्टीलेवल फ्लाईओवर का नामकरण करने पर अध्यक्ष प्रोफेसर राठौड़ का फ ूलमालाओं से लादकर व फू लों की वर्षा कर सम्मान किया। एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोशी व लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कुलदीप माथुर, एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़, भाजयुमो अध्यक्ष महेन्द्र तंवर, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, प्रदीप शर्मा सहित सभी अधिवक्ताओं ने 21 किलो की फू लमाला पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रो. राठौड़ ने कहा कि आजादी की लड़ाई से राष्ट्र के आधुनिक निर्माण के सफ र में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा हंै। वरिष्ठ समाजसेवी रामराज व्यास के नाम से वर्ष 2008 में तत्कालीन नगर सुधार न्यास द्वारा अधिवक्ताओं के लिए आवासीय योजना लॉन्च की गई थी। उनको लॉटरी द्वारा भूखण्ड़ का आवंटन किया गया था। राठौड़ ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा लम्बे समय से रामराज व्यास नगर में आवासीय भूखण्ड़ों की मांग की जा रही थी। इस मांग के मद्देनजर द्वितीय चरण में प्राधिकरण द्वारा राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त कर 429 भूखण्डों का आवंटन करने जा रही हंै। इनमें से 177 भूखण्ड़ कार्नर के है जिनको आरक्षित दर से 10 प्रतिषत अधिक पर आवंटित किया जाएगा। शेष कार्नर से अतिरिक्त भूखण्ड वर्तमान आरक्षित दर पर लॉटरी द्वारा नियमानुसार आवंटित किए जाएंगे। प्रो. राठौड़ ने कहा कि अधिवक्ताओं को भूखण्ड़ आवंटन करने के संबंध में प्राधिकरण आयुक्त दुर्गेश बिस्सा व सचिव अरूण कुमार पुरोहित द्वारा लगातार राज्य सरकार से स्वीकृति लेने हेतु प्रयासरत थे। जेडीए अध्यक्ष प्रो.राठौड़ ने कहा कि जेडीए अधिकारियों के सघन प्रयासों से गुरूवार को रा'य सरकार से इस संबंध में अनुमति मिल गई हंै। अधिवक्ताओं ने राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में आपके के पदभार सम्भालने के बाद जोधपुर शहर विकास के नवीन आयामों को छू रहा हंै। प्राधिकरण द्वारा लगातार आय के स्त्रोत बढ़ाते हुए विकास कार्य किए जा रहे हंैै। एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोषी ने प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में तीन नवीन आवासीय योजनाएं एवं 25000 से अधिक अफ ोर्डेबल हाउस आमजन को उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की। इस पर प्रो. राठौड़ ने कहा कि जल्द ही प्राधिकरण द्वारा 2 नवीन आवासीय योजनाएं लॉन्च की जा रही हंै। प्रो. राठौड़ ने अधिवक्ताओं को बताया कि प्राधिकरण का लक्ष्य 50 हजार से अधिक अफ ोर्डेबल हाउस बनाते हुए आमजन को सुपुर्द किए जाने हं। प्रो. राठौड़ व अधिवक्ताओं के बीच जोधपुर शहर के विकास एवं सौन्दर्यकरण पर प्राधिकरण द्वारा किए जाने वाले प्रयासों पर लम्बी वार्ता हुई।
प्रो. राठौड़ ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहर के विकास एवं सौन्दर्यकरण में हर बुद्धिजीवी व आम आदमी के सुझावों की महत्ती आवश्यकता है, इस पर अधिवक्ता वर्ग ने विश्वास दिलाया कि प्राधिकरण के इन प्रयासों में जो भी योगदान व सुझाव होंगे उसके लिए अधिवक्ता वर्ग हमेशा तैयार व तत्पर रहेगा। लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने जेडीए अध्यक्ष से विवेक विहार योजना में उपलब्ध जमीन में से विभिन्न ट्रिब्यूनल एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग, राजस्व अपीलीय अधिकारी, राजस्थान प्रशासनिक अधिकरण, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को आरक्षित दर पर आवंटित करने का आग्रह किया। इस पर जेडीए अध्यक्ष ने तत्काल सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया प्राधिकरण अध्यक्ष के साथ-साथ जेडीए आयुक्त दुर्गेश कुमार बिस्सा व सचिव अरूण कुमार पुरोहित ने योजना से संबंधित जानकारी दी और प्रतावित भूखण्डों के बारे में अवगत करवाया। नाथूसिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त किया।
जेडीए आयुक्त दुर्गेश कुमार बिस्सा, सचिव अरूण कुमार पुरोहित, उपायुक्त चंचल वर्मा, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी, लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप माथुर, नाथूसिंह राठौड़ पूर्व महासचिव, करूणनिधि व्यास महासचिव, सुरेन्द्र सिंह गागूड़ा, पूर्व महासचिव, महेन्द्र तंवर अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, देवकीनन्दन व्यास कोषाध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन, करणीदान सिंह चारण, विजय पटेल सदस्य सचिव, रवि खींची कोषाध्यक्ष जेडीए अधिवक्ता एसोसिएशन, दिनेश विश्नोई, प्रदीप शर्मा संयोजक विधि प्रकोष्ट, चेतन मरवण, मनीष टाक, कैलाश प्रजापत, तरूण पुरोहित, भवानी लाल कल्ला, राजेन्द्र दाधिच, फुसाराम चौधरी, प्रकाश चौधरी, जगदीश खोजा, दिनेश बूब, सुरेष राठौड़, महेन्द्र छंगाणी सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

Share it
Top