Home » राजस्थान » राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 48 वीं बैठक संपन्न

राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 48 वीं बैठक संपन्न

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:19 Dec 2017 5:12 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री टी पी सिंह की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्यालय के सभी प्रधान विभागाध्यक्ष, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा कारखानों से मुख्य कारखाना प्रबंधक व रेल यूनिटों के अधिकारीगण उपस्थित थे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार महाप्रबंधक श्री टी.पी. सिंह ने बैठक में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसमें हमें अपना कामकाज करने में गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। उन्होंने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में आई टी व प्रौद्योगिकी का भी ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने के लिए कहा। बैठक में मुख्य राजभाषा अधिकारी व प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा कार्यक्षेत्र हिंदीभाषी क्षेत्र में आता है। इसलिए यहां से मूल पत्राचार शत-प्रतिशत हिंदी में किया जाए। उन्होंने यूनिकोड का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने तथा संगोष्ठियों व कार्यशालाएं करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर प्रेक्षक सदस्य के रूप में पधारे रेलवे राजभाषा सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. बद्री प्रसाद पंचौली ने सुझाव दिया कि स्टेशनों पर उस क्षेत्र के साहित्यकारों की उक्तियां प्रदर्शित की जाएं जिससे हिंदी को और भी बढावा मिल सकेगा। इसके अलावा बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा अजमेर कारखाना के 'वेल्डिंग परिचय' पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
रेेलसेवाओं का विस्तार, अजमेर-कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा का मदार जं. तक विस्तार
अजमेर-उदयपुर-अजमेर सवारी गाडी रेलसेवा का मदार जं. तक विस्तार-रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-कोलकाता-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं अजमेर-उदयपुर-अजमेर सवारी गाडी रेलसेवा का मदार जं. तक विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार:-अजमेर-कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा का मदार जं. तक विस्तार-गाडी संख्या 19608, मदार जं.-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 25.12.17 से मदार जं. से 18.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 17.00 बजे कोलकाता पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 28.12.17 से कोलकाता से 11.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 05.40 बजे मदार जं. पहुॅचेगी। अजमेर-उदयपुर-अजमेर सवारी गाड़ी का मदार जं. तक विस्तार गाडी संख्या 59603, मदार जं.-उदयपुर सवारी गाड़ी रेलसेवा दिनांक 20.12.17 से मदार जं. से 07.00 बजे रवाना 17.10 बजे उदयपुर पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 59604, उदयपुर-मदार जं. सवाड़ी गाडी रेलसेवा दिनांक 20.12.17 से उदयपुर से 09..30 बजे रवाना 18.50 बजे मदार जं. पहुॅचेगी।

Share it
Top