Home » राजस्थान » प्रदेशभर में 71 वां स्वाधीनता दिवस उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

प्रदेशभर में 71 वां स्वाधीनता दिवस उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

👤 admin 4 | Updated on:16 Aug 2017 6:48 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। प्रदेश भर में 71 वां स्वाधीनता दिवस उमंग और हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने ध्वजारोहण किया। राज्य के जिला मुख्यालयों पर मंत्रीपरिषद के सदस्यों व जिला कलक्टरों ने झण्डारोहण कर परेड का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर विभिन्न जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश की जनता के नाम राज्यपाल के सन्देश का पठन भी किया गया।
जोधपुर-वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा विभिन्न टुकडिय़ों की मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 62 व्यक्तियों को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया।
उदयपुर- गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने मंगलवार को उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम पर आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया, परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं उपलब्धियों के लिए 60 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
बांसवाड़ा -पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री धनसिंह रावत ने स्वाधीनता दिवस पर कुशलबाग मैदान में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। श्री रावत ने समारोह में जिले के 37 विशिष्टजनों का उत्कृष्ट सेवाओंं के लिए प्र्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हिम्मतसिंह बारहठ ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया।
भरतपुर -कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णेंद्र कौर दीपा ने संभाग मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड प्रांगण में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री ओ.पी. जैन ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
बूंदी-बूंदी के खेल संकुल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में उल्लेखनीय सेवा एवं उपलब्धियों के लिए 29 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री पी.सी. पवन ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
चूरू-ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने जिला खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
श्रीगंगानगर-खान राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मेंं म ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी। श्री टीटी एवं जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
करौली-श्रम, कौशल एवं नियोजन मंत्री डॉ. जसवन्त सिंह यादव ने मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। समारोह में जिले की शहीदों की वीरांगनाओं को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल एवं मिठाई भेंट कर तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिले की 21 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
नागौर-सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने जिला स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण मार्च पास्ट की सलामी ली। श्री खान ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों सम्मानित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री छगनलाल गोयल ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
समारोह में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन कर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कोटा-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित स्वाधीनता समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
बीकानेर-सहकारिता एवं गौपालन मंत्री श्री अजयसिंह किलक ने डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री यशवंत भाकर ने किया।
टोंक-जिला स्तरीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह मेंं उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
जालोर ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह ने जालोर स्टेडियम में आयोजित स्वाधीनता दिवस में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 50 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
अलवर-इंदिरा गांधी स्टेडियम पर आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता समारोह में सामान्य प्रशासन मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।इस अवसर पर श्री भड़ाना ने स्वतंत्रता सेनानियों तथा युद्व में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 44 प्रतिभाओं को मान्यता स्वरूप जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डूंगरपुर-जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री श्री सुशील कटारा ने जिला मुख्यालय पर लक्ष्मण मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस में ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट एवं परेड की सलामी ली।
अजमेर-शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने पटेल मैदान में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने 141 व्यक्तियों को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
भीलवाड़ा-सरकारी मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर ने स्थानीय सुखाडिया स्टेडियम पर आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
बारां-कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान किया गया।
जैसलमेर-जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने सोनार दुर्ग की तलहटी पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
पाली
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने बांगड़ स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।
बाड़मेर-राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चौधरी ने आदर्श स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वाधनीता दिवस समारोह में ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
झालावाड़-अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह पालावत ने श्री जी. मेहमी स्टेडियम पर आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनरता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिले की 73 प्रतिभाओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उपखण्ड अधिकारी श्री पी.सी. रैगर ने रा'यपाल का जनता के नाम संदेश का पठन किया।
सवाई माधोपुर-महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
श्रीमती भदेल एवं जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 71 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
धौलपुर- जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने आर. ए. सी. परेड ग्राउण्ड पर आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
सिरोही-गोपालन राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने अरविंद पेवेलियन में आयोजित स्वाधीता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
हनुमानगढ़-जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर डॉ. रामप्रताप ने उत्कृष्ट कार्य के लिए 44 व्यक्तियों को सम्मानित किया।
प्रतापगढ़-जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री नंदलाल मीणा ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के हॉकी मैदान में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
श्री मीणा ने उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 30 व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हेमेंद्र नागर ने राज्यपाल का संदेश वाचन किया।
चित्तौडग़ढ़
नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने जिला मुख्यालय पर इन्दिरा गांधी स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
झुंझुनूं-देवस्थान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा ने स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर श्री रिणवा ने 83 अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं जन प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
सीकर-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रा'य मंत्री श्री बंशीधर खण्डेला ने जिला स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
राजसमन्द-उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने जिला मुख्यालय पर राजकीय श्री बालकृष्ण उमावि कांकरोली के खेल प्रांगण में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड निरीक्षण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली।

Share it
Top