Home » राजस्थान » डिब्बों में अस्थाई बढोतरी , दीपावली पर्व पर यात्रियों के लिए 8 रेलगाडियों मे बढ़ाये डिब्बें

डिब्बों में अस्थाई बढोतरी , दीपावली पर्व पर यात्रियों के लिए 8 रेलगाडियों मे बढ़ाये डिब्बें

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 Oct 2017 3:39 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 8 रेलगाडिय़ों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार:- गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्लीसराय-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 18.10.17 को तथा दिल्ली सराय से दिनांक 19 अक्टूू. को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: गुडग़ॉव, रेवाड़ी, लुहारू, चूरू, रतनगढ़ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। गाड़ी संख्या 22472/22471, दिल्लीसराय-बीकानेर-दिल्लीसराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से दिनांक 23 अक्टूू. को तथा बीकानेर से दिनांक 24 अक्टूू. को 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: गुडग़ॉव, रेवाड़ी, लुहारू, चूरू, रतनगढ़ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।गाड़ी संख्या 12981/12982, दिल्ली सराय-उदयपुर- दिल्ली सराय चेतक एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से दिनांक 18 अक्टूू. को एवं उदयपुर से दिनांक 19 अक्टूू. को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: गुडग़ॉव, रेवाड़ी, फुलेरा, अजमेर, भीलवाड़ा चित्तोडग़ढ़ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।गाड़ी संख्या 12982/12981, उदयपुर-दिल्ली सराय-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 22 अक्टूू. को एवं दिल्ली सराय से दिनांक 24 अक्टूू. को 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: गुडग़ॉव, रेवाड़ी, फुलेरा, अजमेर, भीलवाड़ा चित्तोडग़ढ़ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।गाडी संख्या 12489/12490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 21 अक्टूू. को एवं दादर से दिनांक 22 अक्टूू. को 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: जोधपुर, जालौर, पालनपुर, अहमदाबाद, वडौदरा, सूरत एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येेक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।गाडी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल में अजमेर से दिनांक 22 अक्टूू. को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 23 अक्टूू. को 3 थर्ड एसी एवं 1 साधारण श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: जयपुर, सवाईमाधोपुर, रतलाम, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येेक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 192 बर्थ एवं 1 साधारण श्रेणी डिब्बा अधिक उपलब्ध हो पायेगा।गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुर-खजुरोहा-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 22 अक्टूू. को एवं खजुराहो से दिनांक 23 अक्टूू. को 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: चित्तोगढ, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येेक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। गाडी संख्या 12466/12465, जोधपुर-इन्दौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेल सेवा में जोधपुर से दिनांक 22 अक्टूू. को एवं इन्दौर से दिनांक 23 अक्टूू. को 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: मेडता रोड, डेगाना, मकराना, जयपुर, वनस्थली निवाई, सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, उज्जैन एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी के 64 बर्थ अधिक उपलब्ध होगें।

Share it
Top