Home » राजस्थान » जयपुर स्टेशन से सुरेश प्रभाकर प्रभु रेल मंत्री ने किया अनेक यात्री सुविधाओं का शुभारम्भ

जयपुर स्टेशन से सुरेश प्रभाकर प्रभु रेल मंत्री ने किया अनेक यात्री सुविधाओं का शुभारम्भ

👤 admin 4 | Updated on:20 Jun 2017 5:07 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। सुरेश प्रभाकर प्रभु, रेल मंत्री-भारत सरकार के कर कमलों द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर स्टेशन पर रिमोट से विभिन्न यात्री सुविधाओं का लोकापर्ण/शिलान्यास व उद्घाटन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार जयपुर स्टेशन पर शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता श्रीमती वसुन्धरा राजे, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ने की।

समारोह में श्री गुलाबचन्द कटारिया-गृहमंत्री, राजस्थान सरकार, श्री अरूण चतुर्वेदी-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, राजस्थान सरकार, श्री श्रीचन्द कृपलानी स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री, राजस्थान सरकार, श्री रामचरण बोहरा, सांसद-जयपुर (लोकसभा) सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, माननीय रेल मंत्री-भारत सरकार के कर कमलों द्वारा श्रीमती वसुन्धरा राजे, माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में तथा विशिष्ट अतिथियों की उपस्थित में सीकर-फतेहपुर शेखावाटी आमान परिवर्तित रेल लाइन पर रेलसेवा का संचालन का उद्घाटन जयपुर से रिमोट द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री सुमेधानंद सरस्वती, माननीय सांसद-सीकर, श्रीमती संतोष अहलावत, माननीय सांसद-झूंझूनु, श्री रतन लाल जलधारी, माननीय विधायक-सीकर, श्री जीवण खां, माननीय सभापति नगर परिषद्-सीकर, ने सीकर स्टेशन पर उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इसी कडी में मारवाड़-चंडावल रेलखण्ड का दोहरीकरण का लोकार्पण जयपुर से रिमोट द्वारा किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ जं0 स्टेशन पर माननीय विधायक-मारवाड ज., श्री केसाराम चौधरी उपस्थित थे। श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, माननीय रेल मंत्री-भारत सरकार के कर कमलों द्वारा श्रीमती वसुन्धरा राजे, माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में तथा उपस्थित विशिष्ट अतिथियों की उपस्थित में जयपुर जं. पर प्लेटफॉर्म 45 पर एस्केलेटर, तृतीय प्रवेश तथा 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया गया। यात्री सुविधाओं में बढोतरी की कडी को आगे बढाते हुये श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, माननीय रेल मंत्री-भारत सरकार के कर कमलों द्वारा श्रीमती वसुन्धरा राजे, माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में तथा उपस्थित विशिष्ट अतिथियों की उपस्थित में रेवाड़ी स्टेशन पर महिलाओं के लिये पृथक वातानुकूलित स्थान सहित साधारण श्रेणी प्रतीक्षालय का उद्घाटन जयपुर स्टेशन से रिमोट द्वारा किया गया। इस अवसर पर रेवाड़ी स्टेशन पर माननीय विधायक-रेवाडी, श्री रणधीर सिंह कापडीवास, माननीय सभापति नगर परिषद्-रेवाडी, श्रीमती विनीता पीपल उपस्थित थे।सौर ऊर्जा के उपयोग को बढावा देने तथा पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा अधिकतम प्रयोग के लिये माननीय रेल मंत्री तथा माननीया मुख्यमंत्री-राजस्थान सरकार ने अजमेर स्टेशन व मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय अजमेर तथा क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में सौर ऊर्जा पैनल का शिलान्यास रिमोट द्वारा किया। इस अवसर पर अजमेर में माननीय शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) -राजस्थान सरकार, श्री वासुदेव देवनानी, माननीया महिला बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) -राजस्थान सरकार, श्रीमती अनिता भदेल ,माननीय सांसद-अजमेर, श्री सांवर लाल जाट, माननीय सांसद-राज्यसभा, श्री भूपेन्द्र यादव, माननीय महापौर-अजमेर, श्री धर्मेन्द्र गहलोत उपस्थित थे। उदयपुर में श्री अर्जुन लाल मीना, माननीय सांसद-उदयपुर तथा श्री चन्द्र सिंह कोठारी, माननीय महापौर उदयपुर उपस्थित थे।

Share it
Top