Home » राजस्थान » लडक़ी के हाथ बांध, लूट ले गए पांच किलो चांदी

लडक़ी के हाथ बांध, लूट ले गए पांच किलो चांदी

👤 admin 4 | Updated on:21 Jun 2017 3:21 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जोधपुर। शहर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर दो में पिता की अनुपस्थिति में ज्वैलरी शॉप में बैठी किशोरी के हाथ बांध कर तीन नकाबपोश युवक पांच किलो चांदी व गगे से दस हजार रुपए लूटने के बाद दुकान का गेट बाहर से बंद कर भाग निकले। मालिक के दुकान लौटने पर गेट में लगे कांच हटा कर लडक़ी के हाथ खोले गए। लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी कराई गई है।

प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी व थानाधिकारी निशांत भारद्वाज ने बताया कि जितेन्द्र सोनी की कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर दो में दिव्या ज्वैलर्स नाम से सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है। दोपहर में जितेन्द्र सोनी व पत्नी पाल बालाजी में दर्शन करने के लिए गए। तब चौदह वर्षीय पुत्री नन्दिनी ही दुकान में मौजूद थी। अपराह्न में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक वहां पहुंचे। तीनों नकाब पहने हुए थे।

दो युवक दुकान में घुसे और तीसरा युवक बाहर खड़ा रहा। दुकान में घुसते ही युवकों ने नन्दिनी से कुछ बात की और फिर थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। गर्मी के चलते बाहर रोड पर सन्नाटा था। युवकों ने किशोरी के दोनों हाथ पीछे की तरफ बांध दिए और दुकान के शोकेस में रखे करीब पांच किलो चांदी व कुछ सोने के आभूषण और गगे से दस हजार रुपए लूट लिए। फिर वो कांच का दरवाजा बाहर से लॉक लगा कर साथी के साथ चलते बने। भागते समय लुटेरे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी साथ ले गए।

कुछ देर बाद सामने रहने वाले व्यक्ति ने किशोरी को दुकान में हाथ बंधे हुए देखा। उसने जितेन्द्र सोनी को फोन किया। कुछ देर बाद दुकान मालिक दुकान पहुंचा। आसपास के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंची। एल्युमिनियम के दरवाजे से कांच हटा कर पुलिस अंदर पहुंची और लडक़ी के हाथ खोले। फिर उसने पूरी वारदात बयान की। तीनों लुटेरे काली पल्सर पर आए थे और उसी पर भाग निकले। लडक़ी का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी करवाई है, लेकिन फिलहाल लुटेरों का कोई पता नहीं लग पाया है।

Share it
Top