Home » राजस्थान » वाह जिंदगी हिंदी पिक्चर फिल्म शूटिंग मीट एवं ग्रीट प्रोग्राम आयोजित किया गया

वाह जिंदगी हिंदी पिक्चर फिल्म शूटिंग मीट एवं ग्रीट प्रोग्राम आयोजित किया गया

👤 admin 4 | Updated on:22 Jun 2017 6:44 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। भारत देश की मिट्टी में है सोना ये साबित करने जा रही है मेक इन इंडिया कॉनसेप्ट पर बन रही देश की पहली फिल्म वाह जिंदगी जिसका जयपुर शूङ्क्षटंग मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम जयपुर आयोजित किया गया।

इस फिल्म के द्वारा भारतीय उद्योगों की विभिन्न प्रॉडक्ट्स को विदेशों में एक विशिष्ट पहचान मिलेगी साथ ही भारतीय प्रॉडक्ट्स मेक इन इंडिया को प्राथमिकता देने पर देशवासियों का ध्यान भी आकर्षित होगा। मेक इन इंडिया थीम पर आधारित ये हिंदी फिल्म शिवाजा फिल्मस एंड ऐर्टेन्मेंट के बैनर तले बन रही है जिसके निर्माता राजस्थान मूल संदेश मेक लोकाइली एक्सपोर्ट ग्लोबली व भारतीय प्रॉडक्ट्स को प्राथमिकता देना है। इस फिल्म के द्वारा युवाओं को उद्योगों के प्रति मोटिवेट करना और मातृभूमि के प्रति प्रेम जगाना है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले 3 साल से लहातार काम चल रहा था जिसकी शूटिंग लागभग पूरी होने को है और 2017 अंत तक ये फिल्म को रिलीज करने का विचार है।ष ये फिल्म भारतीय उद्योगों को एक नई पहचान देगी और हिन्दुस्तान की व्यवसायिक व आर्थिक उन्नति में सहायक होगा। फिल्म में राष्ट्र के सुपर पावर बनने की तक यात्रा पूरी होना दिखाई गई है। फिल्म की कहानी में लव स्टोरी, सक्सेस कॉमेडी व ड्रामा का भी बहुत ही बढिय़ा तरीके से समन्वय किया है। इस फिल्म को पूरे हिन्दुस्तान के साथ साथ 30 से ज्यादा देशों में रिलीज करने का विचार है। फिल्म बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार संजय मिश्रा, विजय राज, नवीन कस्तूरिया, प्लबिता बोरथाकूर, राजेश शर्मा व धर्मेश व्यास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के जयपुर शूटिंग मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम में केंद्र सरकार मंत्री सी.आर. चौधरी, राजस्थान सरकार के मंत्री कालीचरण शराफ, राज. महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा जी, सतीश पूनियां (वरिष्ठ नेता भाजपा, आर्ट ऑफ लिंविंग संघ परिवार के लोग व कई युवा उद्यमि भी मौजूद थे।

Share it
Top