Home » राजस्थान » नीट टॉप 10 में एलन के 6 विद्यार्थी

नीट टॉप 10 में एलन के 6 विद्यार्थी

👤 admin 4 | Updated on:24 Jun 2017 3:12 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

कोटा। देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट)-2017 के परिणाम षुक्रवार को सीबीएसई द्वारा जारी कर दिए गए। नीट के परिणाम कोटा के लिए खुषियां लेकर आए। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने श्रेश्ठता सिद्ध करते हुए टॉप 10 में छह स्थानों पर जगह बनाई।

निदेषक बृजेष माहेष्वरी ने बताया कि परिणाम ने एक बार फिर कोटा की पढ़ाई पर मुहर लगा दी है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के छह छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई। इसमें इंदौर निवासी अर्चित गुप्ता ने अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा, इंदौर के ही मनीश मूलचंदानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्र अभिशेक डोगरा एआईआर-
5, कनिष तायल एआईआर-7, आर्यन राज सिंह एआईआर-9 तथा तनिष बंसल एआईआर-10 पर रहे। इसी तरह एम्स में ऑल इंडिया टॉपर रही छात्रा निषिता पुरोहित ने अखिल भारतीय स्तर पर 11वां स्थान प्राप्त किया है, वहीं एम्स में एआईआर-2 पर रहे अर्चित गुप्ता इस परीक्षा में भी एआईआर-2 प्राप्त की। टॉप 10 में इंस्टीट्यूट के
6 विद्यार्थियों में 5 क्लासरूम कोचिंग से तथा एक छात्र आर्यनराज सिंह दूरस्थ षिक्षा से हैं। माहेष्वरी ने बताया कि इसके साथ ही टॉप-20 में इंस्टीट्यूट के 12 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इसमें 9 क्लासरूम कोचिंग तथा 3 दूरस्थ षिक्षा से एलन से जुड़े हैं। टॉप 20 में 11वें स्थान पर निषिता पुरोहित, 15
वें पर हर्शित आनन्द, 16वें पर हर्श अग्रवाल, 17वें पर छवि हरकावत सभी क्लासरूम प्रोग्राम से एलन से जुड़े हैं। इसके अलावा 13वें स्थान पर रहे अनुज गुप्ता व 20वें स्थान पर रही वंषिका अरोड़ा डीएलपी से एलन से जुड़े हैं। माहेष्वरी ने बताया कि नीट के परिणामों को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है। विद्यार्थी बड़े दिनों से इंतजार कर रहे थे। सीबीएसई द्वारा जारी परिणामों के साथ दी गई जानकारी के अनुसार सामान्य वर्ग में
50 पर्सेन्टाइल तक के विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया गया है। इसमें कुल 720 अंकों में से 697 से 131 तक के 5 लाख 43 हजार 473, ओबीसी में 40 पर्सेन्टाइल में षामिल 130 से 107 अंक के मध्य के 47 हजार 382, एससी में 40 पर्सेन्टाइल तक के 130 अंकों से 107 के बीच के 14 हजार 599 तथा तथा एसटी में भी
40 पर्सेन्टाइल 130 में से 107 अंकों के मध्य के 6018 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई घोशित किया गया। इसी तरह षारीरिक विकलांग वर्ग में सामान्य श्रेणी में 45 पर्सेन्टाइल तक के 130 से 118 अंकों के मध्य के 67, ओबीसी में 40 पर्सेन्टाइल पर 130 से 107 अंकों के मध्य के 152, एससी में 40 पर्सेन्टाइल तक के
130 से 107 अंकों के मध्य के 38 तथा एसटी में 40 पर्सेन्टाइल तक के 130 से 107 अंकों के मध्य के 10 विद्यार्थियों को क्वालीफाई किया गया है।

Share it
Top