Home » राजस्थान » भागवत के काफिले के वाहन से बाइक सवार टकराया, मौत

भागवत के काफिले के वाहन से बाइक सवार टकराया, मौत

👤 Veer Arjun | Updated on:12 Sep 2019 4:26 AM GMT

भागवत के काफिले के वाहन से बाइक सवार टकराया, मौत

Share Post

अलवर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के काफिले में चल रहे वाहन से एक बाइक सवार असंतुलित होकर टकरा गया। यह हादसा गहनकर आश्रम से बहरोड जाते समय ग्राम चतरपुरा के निकट हुआ।

काफिले में शामिल एक वाहन के चालक ने बताया कि एक बाइक सवार सामने से आ रहा था। उसके आगे गाड़ी थी। बाइक पर एक बुजुर्ग व उसके साथ एक बच्चा भी था। बाइक तेज रफ्तार में थी। हैंडल पर सामान लटकाया हुआ था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े दो युवकों को उन्होंने चलती बाइक से अभिवादन किया। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक टकराकर असंतुलित होकर पलट गयी। वह बाइक सरकते हुए काफिले की जैमर वाली गाड़ी के पीछे आ गयी। इसी दौरान पीछे चल रहे कमांडो एस्कॉर्ट ने अपना वाहन पूरी तरह नीचे खेत में उतार ली।

इसका पता चलते ही डॉ. भागवत ने काफिला रुकवा कर बाइक सवार दोनों लोगों को एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल भिजवाया और उसके बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। अस्पताल में उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई। बाइक पर सवार सरपंच ग्राम पंचायत श्योपुर चेतराम यादव घायल है। उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। सरसंघचालक डॉ. भागवत ने मृत बालक के लिए शोक संवेदना व्यक्त की और घायल के शीघ्र स्वास्थ्य होने का कामना की है।

Share it
Top