Home » राजस्थान » भीलवाड़ा जिले में रात भर बारिश का दौर, जहाजपुर में दो की मौत

भीलवाड़ा जिले में रात भर बारिश का दौर, जहाजपुर में दो की मौत

👤 Veer Arjun | Updated on:13 Sep 2019 8:27 AM GMT

भीलवाड़ा जिले में रात भर बारिश का दौर, जहाजपुर में दो की मौत

Share Post

भीलवाड़ा जिले में रात भर बारिश का दौर, जहाजपुर में दो की मौतभीलवाड़ा । जिले में गुरुवार को रात से प्रांरभ हुई बारिश शुक्रवार को सुबह तक जारी रही। जिले के कई इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

जहाजपुर क्षेत्र में अमरपुरा में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी। इसी प्रकार जहाजपुर के ही गोदान का बाड़ा में फतेहसागर तालाब के रपटे पर युवक योगेश मीणा बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

चौमासे के अंतिम दौर में बादल गुरुवार रात से सुबह तक जमकर बरसे। जहाजपुर, शक्करगढ़, बरूंदनी, बीगोद, सवाईपुर समेत सभी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश से खेत जलमग्न हो गए। बनेड़ा क्षेत्र की कंकोलिया पंचायत के जोरावर पुरा में तीन दर्जन कच्चे मकान ढह गए। भीलवाड़ा शहर में भी रात से ही बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। बरूंदनी बांध समेत जहाजपुर का नागदी बांध फिर छलक उठा। अमरगढ़ के निकट मोहनपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। बनास, बेड़च व मेनाली नदी में बहाव तेज हो गया। इसके साथ ही पर्यटक स्थल मेनाल का झरना पूरे वेग से गिर रहा है।

जहाजपुर के अमरगढ़ के निकट मोहनपुरा में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते से कई खाल व नदियां उफान पर हैं। किशनगढ़ के निकट तड़के चार बजे बजरी से भरे दो ट्रैक्टर मेलवा व उथरना सड़क मार्ग पर नला जी भैरुंजी के बीच खाल में बह गए। ट्रैक्टरों के चालक तैरकर बाहर निकले। मांडलगढ़ के तिलस्वां क्षेत्र में गुरुवार रात से ही मूसलाधार बारिश के चलते ऐरू नदी में उफान आ गया। तिलस्वां सहित आसपास गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई।

पूरी रात तेज बारिश से नदी के आस-पास घरों में पानी घुसने लगा। जहाजपुर में यह अब तक की सबसे तेज बारिश है। क्षेत्र के कई तालाबों के तटबंध टूटने के कगार पर हैं। नागदी बांध छलक गया है। कोटड़ी क्षेत्र खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान हुआ है। इसके साथ ही बरूंदनी के निकट गोवटा व बरूंदनी बांध फिर ओवरफ्लो हो गए। पानी की आवक को देखते हुए काछोला के जेतपुरा बांध के चार गेट खोल दिए गए हैं। एजेंसी

Share it
Top