Home » राजस्थान » टाटा पावर की इकाई ने राजस्थान में शुरू की 150 मेगावाट की सौर परियोजना

टाटा पावर की इकाई ने राजस्थान में शुरू की 150 मेगावाट की सौर परियोजना

👤 Veer Arjun | Updated on:17 Sep 2019 6:19 AM GMT

टाटा पावर की इकाई ने राजस्थान में शुरू की 150 मेगावाट की सौर परियोजना

Share Post

नई दिल्ली । टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने 150 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना का शुभारंभ किया है। यह परियोजना राजस्थान की तहसील पोखरण के गांव छायन में शुरू की गयी है। नयी परियोजना के शुभारंभ के साथ ही टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी की देश भर में संचालित अक्षय ऊर्जा क्षमता 2,628 मेगावाट हो गयी है। इस सौर संयंत्र से बिजली की बिक्री के लिए महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण के साथ 25 वर्ष का करार किया गया है।

इस परियोजना के सोमवार से शुभारंभ पर बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में टाटा पावर का शेयर 64.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बाजार बंद होने पर 0.05 रुपये या 0.08 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 64.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

इस भाव पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 17,405.22 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में टाटा पावर का शेयर 86.15 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 50.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।

उल्लेखनीय है कि टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी देश की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी टाटा पावर की सहायक इकाई है। टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी को 2.72 रुपये प्रति किलोवाट के शुल्क पर यह क्षमता पिछले साल मई में मिली थी।

Share it
Top