Home » राजस्थान » मोदी ने कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती के फैसले को बताया ऐतिहासिक

मोदी ने कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती के फैसले को बताया ऐतिहासिक

👤 manish kumar | Updated on:20 Sep 2019 10:26 AM GMT

मोदी ने कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती के फैसले को बताया ऐतिहासिक

Share Post

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए हैं.निर्मला सीतारमण ने सबसे पहले तो कॉरपोरेट टैक्स घटाने का ऐलान किया इसके अलावा कैपिटल गेन पर टैक्स लेकर सरकार ने राहत दी है. इसके अलावा भी कंपनियों को कई तरह के टैक्स नहीं देने होंगे ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस ऐलान पर पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट किया है. पीएम ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने इसे 130 करोड़ भारतीयों की जीत बताया. उन्होंने कहा कि इस फैसले से नौकरियों के अवसर भी बढ़ेंगे.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में हुई घोषणाएं स्पष्ट रूप से बताती हैं कि हमारी सरकार भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.

इससे पहले सरकार ने कैपिटल गेन पर सरचार्ज को भी खत्म कर दिया है.साथ ही कंपनियों से लिया जाने वाले मिनिमम अल्टरनेट टैक्स (MAT) को खत्म कर दिया गया है.

इससे पहले सीतारमण ने कहा कि निवेश और आर्थिक वृद्धि दर को गति देने के लिये ये कदम उठाये गये हैं. यदि कोई घरेलू कंपनी किसी भी प्रोत्साहन का लाभ नहीं लें तो उनके लिये कॉरपोरेट कर की दर 22 प्रतिशत होगी.

इस साल बजट में केंद्र सरकार की ओर से शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स लगाने का ऐलान किया गया था.

बजट में 10 फीसदी टैक्स देने का प्रावधान था, लेकिन इस फैसले के बाद से कारोबारियों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं आया था. अब इसी पर फैसला लेते हुए निर्मला सीतारमण ने इस टैक्स को वापस लेने का फैसला किया है।

Share it
Top