Home » राजस्थान » बिड़ला सीमेंट में हादसा, कोइल प्लांट में विस्फोट के बाद कई झुलसे

बिड़ला सीमेंट में हादसा, कोइल प्लांट में विस्फोट के बाद कई झुलसे

👤 manish kumar | Updated on:30 Sep 2019 4:27 AM GMT

बिड़ला सीमेंट में हादसा, कोइल प्लांट में विस्फोट के बाद कई झुलसे

Share Post

चित्तौड़गढ़ । शहर के चंदेरिया स्थित बिड़ला सीमेंट के कोइल प्लांट में रविवार शाम हादसा हो गया। तेज विस्फोट के साथ कोइल मिल में काम कर रहे करीब 18-20 कर्मचारी झुलस गए। इन्हें उपचार के लिए श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया है।

हादसे की सूचना मिलने पर सदर व चंदेरिया पुलिस चिकित्सालय पहुंची। नव नियुक्त जिला कलक्टर के साथ ही विधायक, सभापति आदि भी चिकित्सालय पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। प्रारम्भिक रूप से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बिरला सीमेंट के कोइल प्लांट में विस्फोट के बाद यह हादसा हुआ है। कोइल प्लांट में तापमान बढ़ने के साथ ही कोयले ने आग पकड़ ली। बाद में विस्फोट के बाद जलता हुआ कोयला नीचे काम कर रहे हैं लोगों पर जा गिरा। इसमें करीब 20 लोग नीचे काम कर रहे थे, जिनके झुलसने की सूचना है।

हादसे के बाद बिड़ला प्लांट में हड़कम्प मच गया। झुलसे हुये लोगों को तत्काल एम्बुलेंस सहित विभिन्न साधनों से चिकित्सालय पहुंचाया गया। कुछ को बिड़ला चिकित्सालय तो कुछ को श्री सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां चिकित्सालय में भी अफरा तफरी का माहौल हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर नवनियुक्त जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां घायलों की कुशलक्षेम पूछी और घटना के बारे में भी जानकारी ली।

बिड़ला चिकित्सालय में 9 श्रमिकों को तो श्री राजकीय सामान्य चिकित्सालय में छह श्रमिकों को भर्ती कराने की जानकारी मिली है। इनमें से 5 को तो उदयपुर रेफर किया गया है। प्रारंभिक रूप से तीन मजदूर 90 प्रतिशत व 6 मजदूर के 50 से 60 प्रतिशत झुलसने की बात सामने आई है। जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा ने मामले की प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं। चिकित्सालय में पहुंचे घायलों की माने तो प्लांट में तापमान बढ़ा हुआ था। इसी दौरान अचानक कोयले ने आग पकड़ ली। कोयला आग का गोला बन गया और मजदूरों के ऊपर जा गिरा इसे कई जने झुलस गए। किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

हादसे में चित्तौड़गढ़ शहर के मधुवन निवासी रमाकांत पुत्र भंवरलाल मेनारिया, जालंधर हाल बीसीडब्ल्यू क्वार्टर निवासी सुखवंत पुत्र बलदेव सिंह जाट, कच्ची बस्ती चित्तौड़गढ़ निवासी आजादसिंह पुत्र भोपालसिंह राजपूत, सदर बाजार बस्सी निवासी विकास पुत्र तेजपाल चेचानी, बीसीडब्ल्यू कॉलोनी निवासी जितेंद्र पुत्र कौशलेंद्र गोड, विजयपुर थाना क्षेत्र के गोरसिया निवासी सावंत सिंह पुत्र गोकल सिंह राजपूत, सेठिया कॉलोनी निंबाहेड़ा निवासी विकास पुत्र गहरीलाल सेन, लखनऊ निवासी अजय पुत्र स्वर्गीय एलएस यादव, जीतूसिंह पुत्र भगवान सिंह राजपूत निवासी परबतसर नागौर हाल बीसीडब्ल्यू क्वार्टर, शिव कॉलोनी चंदेरिया निवासी सुखदेव पुत्र कालूलाल, शम्भूपुरा थाना क्षेत्र के अरनिया पंथ निवासी देवीलाल पुत्र रामेश्वर, मध्यप्रदेश के सतना निवासी आरके द्विवेदी पुत्र चंद्रशेखर प्रसाद, बिहार हाल बीसीडब्ल्यू निवासी गुड्डू पुत्र बाबूधन पासवान, बिहार के सिकरारा हाल चंदेरिया निवासी सोहराई पुत्र हरिनारायण तेली व चंदेरिया थाना क्षेत्र के तालेड़ी निवासी भैरूलाल पुत्र लक्ष्मण दरोगा के झुलसने की बात सामने आई है। एजेंसी

Share it
Top