Home » राजस्थान » हथियारों की कड़ी जोडऩे जेल से दो बंदियों को पुलिस लाई पूछताछ के लिए

हथियारों की कड़ी जोडऩे जेल से दो बंदियों को पुलिस लाई पूछताछ के लिए

👤 manish kumar | Updated on:3 Oct 2019 9:52 AM GMT

हथियारों की कड़ी जोडऩे जेल से दो बंदियों को पुलिस लाई पूछताछ के लिए

Share Post

जोधपुर । प्रतापनगर पुलिस ने पांच दिन पहले अवैध हथियारों की सप्लाई करने के मुख्य सप्लायर सहित तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया था। अभियुक्त पांच दिन की रिमाण्ड पर थे। इस बात का खुलासा हुआ कि इन्होंने हथियार जेल में बैठे आकाओं के इशारे पर खरीद फरोख्त की। इस पर मामले में गुरुवार को पुलिस ने जेल में सजा काट रहे दो बंदियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया।

गुरुवार को प्रतापनगर थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि जेल में सजा काट रहे बंदी चांचलवा निवासी महिपाल पुत्र किशनदान चारण व पोमावा, सुमेरपुर निवासी औंकारसिंह पुत्र कानसिंह राजपूत के कहने पर ही मुख्य सप्लायर अर्जनदान हथियार व कारतूस मध्यप्रदेश के धार जिले के सिगाणा के मुकेश सरदार व सज्जनसिंह सिकलीगर सरदार से मंगवाता था। इसके बाद उनके कहने पर ही वो बदमाशों को बेच देता था। पुलिस अब दोनों बंदियों से हथियार तस्करी के मामले में पूछताछ कर रही है।

वहीं मुख्य सप्लायर बालेसर थाना इलाके के बिवाई हिंगलाज नगर निवासी अर्जनदान पुत्र शक्तिदान की रिमांड खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसको दूसरी बार तीन दिन की रिमांड पर लिया है। मामले के अनुसार पुलिस ने मुख्य सप्लायर सहित तीन अन्य बदमाशों से 6 पिस्तौल व 27 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। इनसे और भी बड़ा खुलासा हो सकता है।

Share it
Top