Home » राजस्थान » तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी, ठंडक हुई

तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी, ठंडक हुई

👤 manish kumar | Updated on:3 Oct 2019 9:56 AM GMT

तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी, ठंडक हुई

Share Post

जोधपुर । शहर में गुरुवार को सवेरे तेज ठंडी हवाओं के साथ कई जगह बूंदाबांदी हुई तो कुछ जगह बौछारें गिरीं। जिससे सवेरे के समय मौसम में ठंडक घुल गई।

गुरुवार सवेरे 6.30 बजे अचानक तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई जिससे मौसम में ठंडक घल गई। इसके बाद बूंदाबांदी हुई तो कुछ स्थानों पर तेज बौछारें गिरी। हवायें चलने और बौछारें गिरने से सवेरे के समय ठंडक सी हो गई। इसके बाद दरमियानी बादल छाए रहे और दस बजे के बाद धूप खिल गई। इस बार सामान्य से ज्यादा हुई बारिश ने अक्टूबर माह में सर्दी के मौसम की आहट महसूस करा दी है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पंजाब और हरियाणा में सक्रिय कम उंचाई पर वाले चक्रवाती तंत्र के साथ हवा में बढ़ आर्द्रता के कारण अगले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में बारिश की संभावना है। श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ, चूरू और बीकानेर में भी मेघगर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं अलसुबह पाली, जोधपुर समेत समेत कई जिलों में बारिश होने के समाचार हैं।

जिले में हुई बारिश: जोधपुर जिले के बाप कस्बे में गुरुवार सुबह तेज आंधी के साथ बरसात हुई। आज सवरे तेज आंधी के साथ हुई इस बरसात के कारण खेतो में खड़ी फसलों क भारी नुकसान पहुंचा है और तैयार फसले टूटकर जमीन पर गिरने के साथ बरसात के कारण खराब हो गई। एजेंसी/हिस

Share it
Top