Home » राजस्थान » आरसीए चुनाव का आज होगा फैसला कौन बनेगा अध्यक्ष

आरसीए चुनाव का आज होगा फैसला कौन बनेगा अध्यक्ष

👤 manish kumar | Updated on:4 Oct 2019 5:33 AM GMT

आरसीए चुनाव का आज होगा फैसला कौन बनेगा अध्यक्ष

Share Post

जयपुर । राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव शुक्रवार चार अक्टूबर को होने जा रहा है। गुरुवार को नाम वापसी के बाद अध्यक्ष और अन्य पदों के चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे स्टेडियम को पुलिस छावनी बना कर उसे सील कर दिया गया है।

आरसीए की सत्ता किसके हाथ में होगी, इसका फैसला शुक्रवार को होगा। सुबह 9 बजे से मतदान होगा और शाम तक परिणाम घोषित होने के बाद आरसीए का नया अध्यक्ष मिल सकेगा। चुनाव अधिकारी आर आर रश्मि ने बताया कि गुरुवार को नाम वापसी के बाद अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत और रामप्रसाद चौधरी में सीधा मुकाबला होगा। सचिव पद पर सोमेंद्र तिवारी और महेंद्र शर्मा चुनावी मैदान में है वहीं उपाध्यक्ष पद पर अमीन पठान, ऐश्वर्या कटोच आमने सामने हैं तो कोषाध्यक्ष पद पर कृष्णा निमावत व अनंत व्यास के बीच मुकाबला होगा। इसके साथ ही संयुक्त सचिव पद पर महेंद्र नाहर का मुकाबला पिंकेश जैन और ब्रज किशोर उपाध्याय से होगा। वहीं एग्जीक्यूटिव मेंबर पर रमेश गुप्ता और देवाराम चौधरी के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है।

गौरतलब है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन का आखिरी दिन था। जहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण डूडी का नाम खारिज कर दिया गया। डूडी ने नामांकन खारिज होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गहलोत को धृतराष्ट्र की अपाधि दी और कहा कि सीएम गहलोत धृतराष्ट्र की तरह पुत्र मोह में 'अंधे' हो चुके हैं। जिसके चलते आरसीए चुनाव में सरकारी मशीनरी का गलत उपयोग करते हुए तीन जिला संघों को गलत तरीके से बाहर किया गया। सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी डूडी के समर्थन में अपने समर्थकों को एसएमएस स्टेडियम भेजा था, जिसके कारण वहां भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। बाद में पुलिस जाब्ते ने स्थिति को संभाला। बुधवार के प्रकरण को देखते हुए गुरुवार को भी आरसीए परिसर के आसपास भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

समझौते के प्रयास

बुधवार को हुए प्रकरण के बाद वर्तमान अध्यक्ष सीपी जोशी और असंतुष्ट रामेश्वर डूडी खेमे में समझौते के प्रयास चलते रहे। लेकिन शाम पांच बजे तक दोनों ही खेमे किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे। नाम वापसी की समय सीमा बीतने के बाद डूडी गुट के कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी अनंत व्यास ने कहा कि समझौते के प्रयास अभी भी जारी है, और मतदान से पहले तक जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि दोनों गुट बैठकर कोई बीच का रास्ता निकालते हैं तो सभी पदाधिकारी उस रास्ते पर अमल करेंगे। एजेंसी/हिस

Share it
Top