Home » राजस्थान » राजस्थान में 10 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए मिली स्वीकृति

राजस्थान में 10 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए मिली स्वीकृति

👤 manish kumar | Updated on:10 Oct 2019 5:14 AM GMT

राजस्थान में 10 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए मिली स्वीकृति

Share Post

जयपुर, । राजस्थान प्रदेश में अलवर, बांरा, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, जैसलमेर, करौली, नागौर, श्रीगंगानगर, सिरोही एवं बूंदी जिले में 10 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से सेन्ट्रल स्पोन्सर्ड स्कीम के तहत वित्तीय स्वीकृति राज्य सरकार को मिल गई है। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के लिए कुल स्वीकृत 325 करोड़ रुपए की राशि में से 60 प्रतिशत अर्थात 195 करोड़ रुपए की राशि भारत सरकार द्वारा तथा 40 प्रतिशत अर्थात 130 करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। इनके निर्माण के लिए कार्यवाही जल्द प्रारम्भ होगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को बताया कि इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर कुल 1950 करोड़ केन्द्र एवं 1300 करोड़ राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे। इन 10 मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति के बाद प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढक़र 26 हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में आजादी के समय मात्र एक मेडिकल कॉलेज जयपुर में था। अब इनकी संख्या बढ़ाकर 14 की जा चुकी है। इन 14 मेडिकल कॉलेज के बाद सीकर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो रहा है एवं इसे अगले सत्र से प्रारंभ कर दिया जाएगा। धौलपुर में प्रदेश का 16वां मेडिकल कॉलेज स्वीकृत है। उन्होंने बताया कि इस समय जयपुर, बीकानेर, जोधपुर एवं कोटा के मेडिकल कॉलेज में 250-250, उदयपुर अजमेर एवं झालावाड़ में 200-200, बाड़मेर में 100 तथा शेष छह मेडिकल कॉलेज में 150-150 सीटें हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में एमबीबीएस सीटों की संख्या बढक़र 2600 हो गई है।

Share it
Top