Home » राजस्थान » मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा गुजरात में आज भी बिक रही शराब

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा गुजरात में आज भी बिक रही शराब

👤 manish kumar | Updated on:10 Oct 2019 5:16 AM GMT

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा गुजरात में आज भी बिक रही शराब

Share Post

जयपुर । गुजरात में शराबबंदी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के बीच चल रहे वॉकयुद्ध में बुधवार को एक नया तड़का लग गया। मुख्यमंत्री गहलोत ने शराबबंदी के मसले पर बुधवार को एक बार फिर गुजरात के मुख्यमंत्री रूपाणी को गुजरात में शराबबंदी के बावजूद शराब की बिक्री रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों से सहयोग मांगने की सलाह दे डाली।

मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को ट्विटर पर जारी अपने बयान में कहा कि गुजरात में शराबबंदी के बावजूद आज भी शराब बिक रही है। यह कहां से पहुंच रही है, इसे गुजरात के मुख्यमंत्री और वहां की जनता अच्छे तरीके से जानती है। इसके बावजूद गुजरात के मुख्यमंत्री रूपाणी ने अपने प्रदेश में शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए कठोर प्रयास नहीं किए। पड़ोसी राज्यों से तस्करी होकर आज भी शराब की खेप गुजरात में पहुंच रही है। दृढ़ इच्छाशक्ति होती और सीएम रूपाणी चाहते तो इसके लिए पड़ोसी राज्यों का सहयोग मांगते, उनसे आग्रह करते। उन्होंने सलाह दी कि सीएम रूपाणी को अपने राज्य में शराब तस्करी रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ बैठकर कोई कार्ययोजना बनानी चाहिए, जैसा कि पंजाब के सीएम अमरिदर सिंह ने नशे का कारोबार रोकने के लिए किया था। गुजरात की सरकार और सीएम रूपाणी ने राजस्थान अथवा पड़ोसी से कभी भी सहयोग की बात नहीं की, ताकि, गुजरात में सख्त रूप से शराब की तस्करी रुक सके।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर में दो दिन पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान में शराबबंदी को लेकर एक बयान में कहा था कि जिन राज्यों (खासकर गुजरात) में शराबबंदी लागू की गई, वहां घर-घर में शराब बिक रही है। इसके अगले दिन गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सीएम गहलोत के बयान को गलत बताते हुए राजस्थान में शराबबंदी लागू करने की चुनौती दी थी तब गहलोत ने अपनी बात गलत होने पर राजनीति छोड़ने या रुपाणी को राजनीति छोड़ने की चुनौती दे डाली। इसके बाद से दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच शराबबंदी को लेकर वॉकयुद्ध छिड़ा हुआ है। एजेंसी/हिस

Share it
Top