Home » राजस्थान » जयपुर के जनाना अस्पताल में 25 साल की महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म

जयपुर के जनाना अस्पताल में 25 साल की महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म

👤 manish kumar | Updated on:12 Oct 2019 3:14 PM GMT

जयपुर के जनाना अस्पताल में 25 साल की महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म

Share Post

जयपुर । चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में शनिवार को एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया है। जिसमें से तीन लड़के और दो लड़कियां है। हालांकि जन्म के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई जबकि चार में से एक बच्चे की हालत बेहद नाजुक होने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। बाकी के तीन बच्चों को नर्सरी में रखा है।

जनाना अस्पताल अधीक्षक डॉ. लता राजौरिया ने बताया कि रुखसार (25) पत्नी कालू सांगानेर तलाई की रहने वाली है। रूखसार को शुक्रवार सुबह अस्पताल में भर्ती किया गया था और शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। जिसमें रुखसार ने दो लड़कियों सहित पांच बच्चों को जन्म दिया था, जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि तीन बच्चों को नर्सरी में रखा है तथा एक अन्य को वेंटिलेटर पर रखा गया है। इसके लिए डॉक्टर्स की एक विशेष टीम को उनकी देख-रेख में लगाया गया है। डॉ. राजौरिया ने बताया कि प्रसूता रुखसार स्वस्थ्य है और उसे 10 नंबर वॉर्ड में भर्ती है।

प्री-मैच्योर डिलीवरी होने के कारण बच्चों का वजन कम

डॉ. राजौरिया ने बताया कि रुखसार शुरूआत में अस्पताल में आई थी तब उसे डॉ. नीलम भारद्वाज की यूनिट-3 भर्ती कार्ड बनाया गया और उनकी देख-रेख में पूरी जांचें कराई थी। जांचों में पता चला कि उसके पांच बच्चे है। तभी से उसे डॉक्टर्स के मार्गदर्शन में उचित देखरेख में रखा गया था। डॉ. राजौरिया ने बताया कि गर्भ में पांच बच्चे होने के कारण से रुखसार की सातवें महीने प्री-मैच्योर डिलेवरी करनी पड़ी। चारों बच्चों का वजन एक और सवा किलो के बीच है। हिस

Share it
Top