Home » राजस्थान » बीएसएनएल के तकनीकी कर्मचारी से 97 हजार की ठगी

बीएसएनएल के तकनीकी कर्मचारी से 97 हजार की ठगी

👤 manish kumar | Updated on:13 Oct 2019 6:02 AM GMT

बीएसएनएल के तकनीकी कर्मचारी से 97 हजार की ठगी

Share Post

जोधपुर। शहर के दारू गोदाम के पीछे मंडोर एरिया में रहने वाले बीएसएनएल के तकनीकी कर्मचारी को एक व्यक्ति ने पीएनबी का कस्टमर केयर कर्मचारी बताकर खाते की जानकारी ली। फिर दो बार में ऑन लाइन 97 हजार 400 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित बैंक की पास बुक में एंट्री करवाने गया तब रुपये निकाले जाने का पता लगा। उसके मोबाइल पर भी कोई मैसेज नहीं आया। रातानाडा थाने में इस बाबत धोखाधड़ी में शुक्रवार रात को प्रकरण दर्ज कराया गया। घटना 10 अक्टूबर की होना बताया गया है।

शनिवार को रातानाडा पुलिस ने बताया कि दारू गोदाम के पीछे मंडोर के रहने वाले चंपालाल पुत्र गोरखराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह बीएसएनएल में तकनीकी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को वह बैंक में पासबुक की एंट्री करवाने गया। तब उसे पता लगा कि खाते से 97 हजार 400 रुपये निकले है। मगर उसने कोई रकम नहीं निकाली थी। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 10 अक्टूबर को उसके पास किसी शख्स ने फोन कर खुद को पीएनबी शाखा रातानाडा का कस्टमरकेयर कर्मी बताया और कंपलेन की बात की। कंपलेन की बात को स्वीकार किए जाने पर सामने वाले शख्स ने खाते के ओटीपी नंबर मांगे। इसके बाद उसके खाते से कब रुपये निकले इस बारे में उसे पता नहीं चला। बैंक जाने पर ही उसे जानकारी हुई। पहली बार में 50 हजार फिर 47हजार 400 रुपये निकाले गए। शुक्रवार की रात को वह थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया। जांच एसआई प्रहलाद सहाय की तरफ से की जा रही है। एजेंसी

Share it
Top