Home » राजस्थान » बिजनेस रिफोर्म्स एक्शन प्लान के क्रियान्वयन में राजस्थान अग्रणी : अग्रवाल

बिजनेस रिफोर्म्स एक्शन प्लान के क्रियान्वयन में राजस्थान अग्रणी : अग्रवाल

👤 manish kumar | Updated on:19 Oct 2019 5:41 AM GMT

बिजनेस रिफोर्म्स एक्शन प्लान के क्रियान्वयन में राजस्थान अग्रणी : अग्रवाल

Share Post

जयपुर । उद्योग आयुक्त मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया है कि बिजनेस रिफोर्म्स एक्शन प्लान के क्रियान्वयन में राजस्थान अग्रणी प्रदेशों में शामिल है। केन्द्र सरकार के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा राज्य सरकार के 18 विभागों के 80 बिन्दुओं को समाहित करते हुए इस साल राज्यों की रेंकिंग 80 पाइंट्स पर फीड बैक आधारित की जाएगी।

आयुक्त अग्रवाल शुक्रवार को उद्योग भवन में बिजनेस रिफोर्म्स एक्शन प्लान से जुड़े विभागों में से 6 विभागों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि राजस्थान समूचे देश में एचिवर प्रदेशों में शामिल रहा है। प्रदेश में आम नागरिकों को ऑनलाईन सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा जारी नए दिशा-निर्देश के अनुसार अब 80 पाइंट्स में कारोबार को आसान बनाने के लिए सुधारों से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाओं को समाहित किया गया है। नए दिशा निर्देशों में सात नए बिन्दुओं को जोड़ा गया है।

उन्होंने बीआईपी, रीको, राजस्व, आईजी रजिस्ट्रेशन एण्ड स्टाम्पस, एलएसजी, यूएसडी, उद्योग व एनआईसी के अधिकारियों के साथ विभिन्न बिन्दुओं की क्रियान्विति प्रगति और सरलीकरण व पारदर्शी व्यवस्था की क्रियान्विति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने रीको के औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक प्लाटों के आवंटन व राजस्व विभाग के ऑटो म्यूटेशन प्रक्रिया के स्क्रीन शॉट्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि केन्द्र सरकार के उद्योग संवद्र्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के पोर्टल पर अपलोड किए जा सके।

संयुक्त निदेशक संजय मामगेन ने बताया कि बिजनेस रिफोर्मस एक्शन प्लान की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा समन्वय बनाने से सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।

बैठक में एएससीआर महेन्द्र कुमार पारख, बीआईपी से रीतू लोहिया, यूडीएस से नीतिन नेहरा, डीआईजी रेवेन्यू एवं स्टाम्प्स से एलएस कुड़ी व एसडी व्यास, रीको से संजय वाघमार, एलएसजी से विजेन्द्र सिंह व रवि राय वर्मा, केपीएमजी से चंदन मिश्रा आदि ने संबंधित विभागों की प्रगति जानकारी दी।

Share it
Top