Home » राजस्थान » श्मशान में जागा मुर्दा, अस्पताल में मौत

श्मशान में जागा मुर्दा, अस्पताल में मौत

👤 manish kumar | Updated on:19 Oct 2019 6:15 AM GMT

श्मशान में जागा मुर्दा, अस्पताल में मौत

Share Post

कोटा । एक व्यक्ति की शराब पीने से मौत होने पर परिजन शुक्रवार सुबह शव को दाह संस्कार के लिए किशोरपुरा मुक्तिधाम लेकर पहुंचे थे। जहां शव को चिता पर लिटाते ही व्यक्ति के शरीर में हलचल होने लगी। मृत व्यक्ति के शरीर में अचानक प्राण आने से श्मशान घाट में आए लोगों में सनसनी फैल गई। जिसे परिजन कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उन्हें यहां निराशा ही हाथ लगी।

दरअसल हुआ यूं कि जवाहर नगर थाना क्षेत्र के घोडा बस्ती में रहने वाला पप्पू (30) पुत्र देवीलाल रेगर ने शुक्रवार को दोस्तों के साथ मिलकर जमकर शराब पी। घर पहुंचने पर व्यक्ति की शराब पीने से तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। जिसके बाद परिजन उसे भारत विकास हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल छा गया ओर परिजनों ने अपने रिश्तेदारों को सूचित किया।

सुबह गमगीन माहौल में परिजन व्यक्ति के शव को लेकर किशोरपुरा मुक्तिधाम पहुंचे। यहां शव को चिता पर रखा गया। उसी समय अचानक व्यक्ति की नाक से खून बहने लगा, मुंह से झाग आने लगा और मृत व्यक्ति के हाथों में हलचल होने लगी। यह नजारा देखते ही श्मशान घाट में मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई। रिश्तेदारों ने व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की सलाह दी, जिस पर परिजन पप्पू को लेकर कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचे। जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने व्यक्ति की जांच की और उसे फिर से मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी जवाहर नगर थाना पुलिस को दी गई। जिस पर जवाहर नगर थाना पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

Share it
Top