Home » राजस्थान » राजस्थान के मंडावा में 69.62, खींवसर में 62.61 प्रतिशत मतदान

राजस्थान के मंडावा में 69.62, खींवसर में 62.61 प्रतिशत मतदान

👤 manish kumar | Updated on:22 Oct 2019 6:07 AM GMT

राजस्थान के मंडावा में 69.62, खींवसर में 62.61 प्रतिशत मतदान

Share Post

जयपुर । राजस्थान के नागौर जिले की खींवसर और झुंझुनूं जिले की मंडावा विधानसभा सीट के उपचुनाव में सोमवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। दोनों ही सीटों पर मतदान प्रतिशत पिछले साल विधानसभा चुनाव 2018 से कम रहा। निर्वाचन आयोग के अनुसार मंडावा में 69.62 व खींवसर में 62.61 प्रतिशत मतदान हुआ। खींवसर में 266 और मंडावा उपचुनाव को लेकर 259 बूथों पर वोटिंग हुई। 24 अक्टूबर को मतगणना होगी और नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे।

नागौर की खींवसर और झुंझुनूं जिले की मंडावा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। मंडावा में सवेरे 9 बजे तक 12.17, ग्यारह बजे तक 26.97, एक बजे तक 41.09, तीन बजे तक 55.66, पांच बजे तक 67.2 तथा 7 बजे तक 69.62 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह खींवसर सीट पर सवेरे 9 बजे तक 8.26, ग्यारह बजे तक 25.04, एक बजे तक 37.97, तीन बजे तक 49.95, पांच बजे तक 60.36 तथा सात बजे तक 62.61 प्रतिशत मतदान हुआ।

राजस्थान की दोनों सीटों पर मतदान प्रतिशत कम रहा। दोनों जिलों के 525 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रही, लेकिन मतदान की रफ्तार धीमी रही। इसके पीछे विधानसभा चुनाव 2018, लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद उपचुनाव को लेकर लोगों में कम रूझान और फसल कटाई का समय अहम कारण रहा। ग्रामीण इलाकों में खेतीहर किसान भी मतदान केंद्र से दूर रहा। खींवसर में भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठबंधन के बाद उम्मीदवार नारायण बेनीवाल का मुकाबला कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा के साथ है। हिस

Share it
Top