Home » राजस्थान » जयपुर में गुरुवार से जुटेंगे देश-विदेश के छह हजार डायबिटीज विशेषज्ञ

जयपुर में गुरुवार से जुटेंगे देश-विदेश के छह हजार डायबिटीज विशेषज्ञ

👤 manish kumar | Updated on:6 Nov 2019 1:05 PM GMT

जयपुर में गुरुवार से जुटेंगे देश-विदेश के छह हजार डायबिटीज विशेषज्ञ

Share Post

जयपुर । डायबिटिज से जुड़ी बीमारियों पर चर्चा करने के लिए देश-विदेश के छह हजार से अधिक विशेषज्ञ गुरुवार सात नवम्बर से जयपुर में जुटेंगे और अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे। अनुसंधान सोसाइटी की सीतापुरा स्थित जयपुर प्रदर्शनी व कन्वेशन सेन्टर (जेईसीसी) में आयोजित 47वीं वार्षिक कांफ्रेंस के विभिन्न सत्रों में डायबिटिज के क्षेत्र में नये अनुसंधान, प्रयोग, डायबिटीज को रोकने व प्रभावी ढंग से इलाज पर विस्तार से चर्चा होगी। साथ ही डायबिटीज के प्रति जयपुरवासियों को जागरूक भी कराया जाएगा।

सम्मेलन के अध्यक्ष, डॉ. केके पारीक, मुख्य समन्वयक, डॉ. सीएल केसवानी और वैज्ञानिक सत्र के कोचेयरमैन, डॉ. अरविंद गुप्ता ने बताया कि ने बताया कि सात से दस नवम्बर तक आयोजित इस महाकुंम्भ में 12 अन्तरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ और भारत से लगभग छह से अधिक डायबिटीज के क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञ शामिल हो रहे है। कांफ्रेंस का उद्घाटन, सम्मेलन के दूसरे दिन, आठ नवम्बर को जेईसीसी में होगा। समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान डायबिटीज जनजागरुकता के तहत शनिवार नौ नवम्बर को आयोजन स्थल से सुबह छह बजे से वॉकाथान 3 दौड का भी आयोजन होगा। एसएमएस अस्पताल के प्राचार्य और नियंत्रक, डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि सम्मेलन में इन्सुलिन, उपचार व जटिलताओं, टाइप-1, टाइप-2, डायबिटीज, शहरीकरण और आहार से जुड़े परिवर्तनों, प्रेगनेन्सी के समय महिलाओं में होने वाले मधुमेह पर भी सत्र आयोजित किये जायेंगे।

सम्मेलन के आयोजन सचिव, डॉ. प्रकाश केशवानी ने बताया कि कांफ्रेंस में मुख्य रूप से डायबिटीज के क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञ आरएसएसडीआई के प्रेसिडेन्ट, डॉ. राजीव चावला, सचिव, डॉ. बी एम मक्कड, डॉ. बन्सी साबू, बम्बई लीलावती अस्पताल के डॉ. शशांक जोशी और पीजीआई चन्डीगढ़ के डॉ. अनिल भंसाली सहित कई अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डायबिटीज विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। इन्टरनेशनल विशेषज्ञों में डॉ. एनटोनियो सैरिलियो, डॉ. जैको, डॉ. ताडेज, डॉ. कन्नूमलाई, डॉ. जिबिन ची अपने अनुभव साझा करेंगे। सम्मेलन में मुख्य रूप से अमेरिका, इंग्लैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, फ्रास, सिंगापुर आदि देशों के इन्टरनेशनल विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। हिस

Share it
Top