Home » राजस्थान » बीकानेर में बदला मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले

बीकानेर में बदला मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले

👤 manish kumar | Updated on:7 Nov 2019 6:03 AM GMT

बीकानेर में बदला मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले

Share Post

बीकानेर जि के नोखा उपखंड क्षेत्र में बुधवार रात्रि को अचानक बदले मौसम के बाद तेज बारिश और ओलों के कारण ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की खड़ी और कटी हुई फसल खराब होने की जानकारी मिली है।

नोखा के कक्कू, ढिंगसरी, रातडिया, चरकड़ा समेत अनेक इलाकों पर तेज बारिश और ओलों के कारण किसानों की सैकड़ों बीघा क्षेत्र में फसल खराब होने की आशंका जतायी जा रही है।

पंचायत समिति सदस्य परमेश्वर गोदारा ने बताया कि ढिंगसरी गांव में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण गांव में काफी फसलें खराब हुई है। साधुना गांव के श्रवणराम भांभू ने बताया कि गांव में आयी बारिश के कारण किसानों की कटी हुई फसल खराब हो गयी है। जिला परिषद सदस्य भूपेंद्रसिंह बिदावत ने बताया कि कक्कू गांव में बारिश होने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश, ओले और आंधी से खराब हुई फसल का पीडि़त किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। हिस

Share it
Top