Home » राजस्थान » नीति आयोग की रैंकिंग में स्वास्थ्य एवं पोषण सुधारों में धौलपुर देश भर में अव्वल

नीति आयोग की रैंकिंग में स्वास्थ्य एवं पोषण सुधारों में धौलपुर देश भर में अव्वल

👤 manish kumar | Updated on:7 Nov 2019 12:28 PM GMT

नीति आयोग की रैंकिंग में स्वास्थ्य एवं पोषण सुधारों में धौलपुर देश भर में अव्वल

Share Post

जयपुर । चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने नीति आयोग द्वारा जारी रैंकिंग में धौलपुर जिले को देश भर में स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में हुए सुधारों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि नीति आयोग द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र के सुधारों के पैरामीटर्स में धौलपुर जिले ने देशभर में प्रथम स्थान अर्जित किया है। उन्होंने बताया कि नीति आयोग ने 06 नवम्बर को देश के 112 जिलों की रैंकिंग जारी की इनमें प्रदेश के तीन जिलों ने टॉप-10 में जगह बनाई है।

उन्होंने बताया कि अगस्त और सितम्बर माह की डेल्टा रैंकिंग में राज्य के 05 जिले सूचीबद्ध हुए, जिनमें धौलपुर पहले स्थान, बारां चौथे स्थान और सिरोही जिले ने छठे स्थान पर कब्जा जमाकर देश भर में ख्याति पाई। प्रदेश के दो अन्य जिले करौली 33वें और जैसलमेर 35वें स्थान पर रहे।

नीति आयोग द्वारा 'एस्पिरेशनल डिस्टि्रक्ट्स' प्रोग्राम के तहत देश के सभी राज्यों के जिलों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में होने वाले सुधारों के आधार पर 49 तरह के अलग-अलग पैमानों और प्रदर्शन के आधार पर रैकिंग जारी की जाती है। इसके तहत केंद्र की योजनाओं का स्थानीय स्तर पर बेहतर क्रियान्यवन से लेकर सभी तरह की प्रगति को शामिल किया जाता है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी चिकित्सा मंत्री के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा निशुल्क दवा योजना के तहत 16 बड़े राज्यों की गई रैंकिंग में राजस्थान में चल रही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त होने का गौरव प्राप्त हो चुका है। हिस

Share it
Top