Home » राजस्थान » केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, सांसद हनुमान बेनिवाल की कार पर हमला

केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, सांसद हनुमान बेनिवाल की कार पर हमला

👤 manish kumar | Updated on:13 Nov 2019 5:19 AM GMT
Share Post

बाड़मेर । बायतु उपखंड मुख्यालय पर आयोजित जागरण में हिस्सा लेने जा रहे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और रालोपा संयोजक सांसद हनुमान बेनीवाल के काफिले पर बायतु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथराव किया। इस हमले में चौधरी की कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि दोनों नेता बाल-बाल बच गए।

बताया गया है कि बाड़मेर में पत्रकार वार्ता के दौरान हनुमान बेनीवाल ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर टिप्पणी की थी। इसके बाद बायतु में कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई। इसमें हनुमान बेनीवाल के दौरे का विरोध करने का फैसला किया गया। इसकी सूचना पर देररात बायतु उपखंड अधिकारी, एएसपी खिवसिह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस बायतु में तैनात की गई।

इस दौरान जागरण में हिस्सा लेने केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और सांसद हनुमान बेनीवाल एक ही कार से बायतु पहुंचे। अचानक कार पर पथराव शुरू हो गया। हमले में चौधरी की कार का शीशा चकनाचूर हो गया। रालोपा सयोजक सांसद बेनीवाल ने कहा कि जहां भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कार्यक्रम हो रालोपा कार्यकर्ता काले झंडे दिखा विरोध प्रदर्शन करें। सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्वमंत्री हरीश चौधरी के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। हिस

Share it
Top