Home » राजस्थान » 20 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी, शेखावाटी में चौथे दिन पारा जमाव बिंदू पर

20 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी, शेखावाटी में चौथे दिन पारा जमाव बिंदू पर

👤 manish kumar | Updated on:29 Dec 2019 12:09 PM GMT

20 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी, शेखावाटी में चौथे दिन पारा जमाव बिंदू पर

Share Post

जयपुर । शेखावाटी में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा। लगातार तीन दिन तक माइनस तीन से चार डिग्री रहा तापमान रविवार को भी जमाव बिंदू पर दर्ज हुआ। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में तापमान जीरो डिग्री दर्ज हुआ। जिससे सर्दी में आज भी सब कुछ जमा और थमा नजर आया। कड़ाके की इस सर्दी के बीच मौसम विभाग की चेतावनी ने राजस्थान को डरा दिया है। विभाग के मुताबिक सीकर सहित 20 जिलों में ओलावृष्टि होने की आशंका है। ऐसे में आमजन के साथ किसानों की चिंता ज्यादा बढ़ गई है। राजधानी जयपुर में बीती रात पारा 3.4 तक गिर गया। यह पिछले दस साल की सबसे सर्द रात रही। दिन का तापमान 20.3 रहने पर सर्दी से राहत मिली, लेकिन शाम होते ही ठिठुरन बढ़ गई। सीकर के फतेहपुर में बीती रात पारा -4 से बढक़र 0 डिग्री पर आ गया। वहीं, पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा -1.5 से -3 डिग्री पर पहुंच गया। जोबनेर में पारा -1 दर्ज किया गया। सीकर में पारा -1 से -0 पर आ गया। सीकर में पौधों पर पड़ी ओस जहां की तहां जम गई।

मौसम विभाग के मुताबिक समुद्रतल से पांच किलोमीटर ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है। हिमालय के तराई क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर 30 दिसम्बर की रात तक रहेगा। ऐसे में आगामी दिनों में सर्दी का कहर अभी ज्यादा बढ़ सकता है। आगामी दो दिन भीषण सर्दी के हो सकते हैं। शीतलहर चलने के साथ ही न्यूनतम पारा अधिक गिरने के साथ पाला गिरने की भी आशंका है। 31 दिसम्बर को मौसम खुला रहेगा। इसके बाद एक जनवरी को सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौडगढ़़, प्रतापगढ़, उदयपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, बांसवाड़ा जिले में बादलों की गर्जना के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है।

शेखावाटी में रविवार की सुबह कोहरे में लिपटी आई। फसलों और बर्तनों का पानी बर्फ की मोटी परत में तब्दील हो गया। रविवार होने के चलते लोग देर तक रजाई में दुबके रहे, जो बाहर थे वे भी गर्म कपड़ों के साथ आग जलाकर सर्दी से बचने की जुगत करते दिखे। हालांकि 9 बजे बाद धूप ने थोड़ी राहत देना शुरू किया। लगातार लुढक़ते पारे और ओलावृष्टि की चेतावनी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

शीतलहर से सब कुछ थमा-जमा

राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी और कोहरे के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीती रात माउंटआबू में पारा माइनस 1.5 से लुढक़कर माइनस 3 डिग्री पर चला गया। जयपुर के जोबनेर में पारा माइनस 1.5 से 1.6 पर चला गया। जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात रही। यहां पारा दो डिग्री लुढक़कर 1.2 डिग्री पर रहा। फतेहपुर व सीकर माइनस से बाहर आ गए। बीती रात तापमान में तीन डिग्री तक का उतार-चढ़ाव रहा। श्रीगंगानगर में बीती रात तापमान 2.2 से 5.5 डिग्री पर आ गया। राज्य में बीती रात सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 8.4 डिग्री रहा। यहां पिछले कुछ दिनों से तापमान आठ डिग्री के आस-पास बना हुआ है। बीती रात औसत तापमान 5 डिग्री के आस-पास ही रहा। बीती रात फतेहपुर में सर्दी से थोड़ी राहत मिली। यहां पारा माइनस 4 डिग्री से 0 पर लौट आया। सीकर में पारा माइनस 1 से 0 पर आ गया। चूरू 1.1 से 1.2 पर आ गया। वनस्थली 3.1 से 1.8 डिग्री पर लुढक़ गया। अलवर में पारा 0.2 से 4.6 पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 31 दिसंबर से दो जनवरी के बीच हल्की बरसात के साथ बिजली चमक सकती है। 28 और 29 दिसंबर तक राज्य में शीतलहर और कोहरे का असर रहेगा। 29 तक अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहेगा। हालांकि इसके बाद इसमें बढ़ोतरी होगी।

Share it
Top