Home » राजस्थान » सैक्स रैकेट का पर्दाफाश, दलाल दपंत्ति सहित 17 गिरफ्तार

सैक्स रैकेट का पर्दाफाश, दलाल दपंत्ति सहित 17 गिरफ्तार

👤 manish kumar | Updated on:7 Jan 2020 2:03 PM GMT

सैक्स रैकेट का पर्दाफाश, दलाल दपंत्ति सहित 17 गिरफ्तार

Share Post

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा पुलिस ने शहर के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता की अजमेर रोड पर भीलवाड़ा सरस डेयरी से आगे एक आवासीय कालोनी मे स्थित मकान पर पर छापा मारकर सैक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 11 युवतियों और एक दंपत्ति दलाल सहित 17 जनों को और गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर ने बताया की पुलिस को गुप्त रूप से सूचनाएं मिल रही थी। भीलवाड़ा मे सोशल मीडिया के जरिए सैक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। इस पर सूचना के आधार पर रेकी कराई गई जो सही पाई जाने पर मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) राजेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने शहर के अजमेर रोड स्थित भीलवाड़ा सरस डेयरी के आगे यूनिक बिल्डर्स स्थित विला नम्बर 87 पर छापा मारा तो वहां 11 युवतियां मिली जो वैश्यावृत्ति मे लिप्त थी। जिन्हें मुख्य दलाल दुर्गालाल गुर्जर और उसकी पत्नी सीता नायक नेपाल, दिल्ली और आसाम से बुलाते थे। इनके साथ ही तीन अन्य सहयोगी दलाल भी मिले सभी को गिरफ्तार कर लिया। विला से 74 किलो अवैध गांजा भी मिला और मौके से 15 मोबाइल तथा दो चैपहिया वाहन माले जिन्हे जब्त कर लिया है ।

दंपत्ति है दलाल 10 साल से कर रहे थे धंधा-

पकड़े गये आरोपी दुर्गालाल पुत्र धन्ना गुर्जर (36) निवासी 1-एन-3 तिलक नगर भीलवाड़ा तथा सीता नायक पत्नी दुर्गा गुर्जर है। इनके सहयोगी दलाल ओमप्रकाश पुत्र मांगी लाल पटेल(38),निवासी सतलाना, लेनी जिला जोधपुर, देवीलाल पुत्र उदयलाल गुर्जर(40), निवासी भडकिया थाना कोटडी, भीलवाड़ा, इश्वर पुत्र नारायण सालवी (29), निवासी बी-354 आजादनगर भीलवाड़ा व प्रमेश्वर पुत्र रामदयाल खटीक (24),निवासी बामणिया बनेडा भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

सोशल मीडिया से होता था सौदा-

मुख्य दलाल दपंत्ति दुर्गालाल व उसकी पत्नी सीता ने पुलिस को पूछताछ मे बताया की उसके द्वारा वैश्यावृति का यह धन्धा विगत 10 सालों से अलग-अलग जगह किराये पर मकान लेकर किया जा रहा है। इस कार्य के लिए वह जयपुर व दिल्ली के मुख्य दलालों से सम्पर्क में था। उनसे सम्पर्क कर वह भीलवाडा व अन्य जगह पर उपरोक्त स्थानों से लड़कियों को वैश्यावृति के लिए बुलाया करता था। इसके उक्त कार्य में उसकी पत्नी सीता नायक भी बराबर की सहयोगी थी। यह वाट्सअप य अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहकों से सम्पर्क स्थापित कर उनको लडकियों की तस्वीरें भेजी जाती। जिस पर ग्राहक के द्वारा लड़की को पसन्द करने पर गिरफतार चारों दलालों के द्वारा अपने निजी वाहनों से लडकी को सम्बन्धित होटल एवं ग्राहकों के बताए स्थानों पर भेजा करता था। इसके बदले वह ग्राहकों से भेजी गई लडकियों के बदले मोटी रकम वसूल करता था। पूर्व में यह दलाल दो बार दलाली करते हुए थाना प्रतापनगर व सुभाषनगर में भी गिरफ्तार हुआ है। इस कार्रवाई के दौरान मकान में रहने वाली 11 युवतियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिस यूनिक बिल्डर्स के मकान पर छापा मारा वह यूनिक बिल्डर्स कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एक साझेदार की बतायी जा रही है। पुलिस मकान के दस्तावेज तलाश कर रही है।

पुलिस कार्रवाई की टीम मे माण्डल डिप्टी सुरेन्द्र कुमार, माण्डल सीआई राजेन्द्र गौदारा, अपराध सहायक पुष्पा कासोटिया, कारोई थाना प्रभारी प्रेम सिह, भीमगंज थाना प्रभारी मेघना त्रिपाठी, उप निरीक्षक कानसिह, मुश्ताक हुसैन, एएसआई चन्द्र प्रकाश, स्पेशल टीम प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा, नाथू सिह दीवान, साइबर सेवन के दीवान सत्यनारायण, सिपाही दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, सिपाही अनिल ,सम्पत,ईरान शामिल थे।

Share it
Top