Home » राजस्थान » राजस्थान में तीन दिन बाद बारिश व ओलावृष्टि की आशंका

राजस्थान में तीन दिन बाद बारिश व ओलावृष्टि की आशंका

👤 manish kumar | Updated on:2 March 2020 11:35 AM GMT

राजस्थान में तीन दिन बाद बारिश व ओलावृष्टि की आशंका

Share Post

जयपुर । मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में 5 और 6 मार्च को दोबारा मौसम का मिजाज पलटने की चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो हिमालय के तराई क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ अगले दो-तीन दिन में सक्रिय होगा। इसके असर से प्रदेश के उत्तर-पूर्व और पश्चिम के कई इलाकों में तेज गति से सतही हवा चलने और बारिश के साथ कुछ भागों में ओलावृष्टि होने की आशंका है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।

बीते दो दिन से मौसम में आए बदलाव के कारण प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में दिन के तापमान में गिरावट रिकॉर्ड हुई। जयपुर में सोमवार सुबह छितराए बादल छाए रहे। पुरवाई हवा के असर से शहर में सुबह मौसम सर्द रहा।

रविवार रात प्रदेश के माउंट आबू में 9, सीकर में 13.5, श्रीगंगानगर में 13.8, पिलानी में 13.9, जैसलमेर में 14.6, चूरू में 14.9, बीकानेर में 15, वनस्थली में 15.3, डबोक में 16.4, जयपुर में 17.1, बाड़मेर में 17.3, कोटा में 17.7, जोधपुर में 18.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Share it
Top