Home » राजस्थान » सेवा विभाग की पहल : कर्फ्यू में कोई भूखा न रहे इसलिए जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं भोजन के पैकेट

सेवा विभाग की पहल : कर्फ्यू में कोई भूखा न रहे इसलिए जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं भोजन के पैकेट

👤 manish kumar | Updated on:23 March 2020 11:43 AM GMT

सेवा विभाग की पहल : कर्फ्यू में कोई भूखा न रहे इसलिए जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं भोजन के पैकेट

Share Post

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगे कर्फ्यू के चौथे दिन सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग और हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के सहयोग से वंचित वर्ग व सेवा बस्तियों के लिए भोजन पैकेट का निर्माण व वितरण प्रांरभ कर दिया गया है। कर्फ्यू के कारण शहर में कुछ वर्ग ऐसे हैं, जिनका नित्य गुजारा सम्भव नहीं हो पा रहा है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग तथा हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर ने भोजन का बीड़ा उठाया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा महानगर के संचालक चांदमल सोमानी ने बताया कि शहर 31 मार्च तक पूर्णतः बंद है और कुछ वर्ग ऐसे है जिनको भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके लिए संघ के सेवा विभाग ने यह तय किया कि इनको भोजन उपलब्ध कराया जाए। योजना के अनुसार शहर को सात भागों में विभाजित कर सेवा बस्तियों का चयन किया गया। शहर वासियों से सहयोग का आव्हान किया गया। शहर वासियों के सहयोग से 75 हजार भोजन पैकेट का निर्माण 31 मार्च तक प्रतिदिन किया जाएगा। इसके लिए भोजन का निर्माण सोमवार से हरीशेवा उदासीन आश्रम में करने के साथ ही इसका वितरण किया जा रहा है। इसका वितरण संघ के स्वयंसेवकों द्वारा प्रशासन से अनुमति लेकर किया जा रहा है। संघ ने शहरवासीयों से अपील की कि वे अपने आसपास ध्यान रखे कि कोई भूखा न सोए तथा कुछ भोजन अतिरिक्त बना कर आसपास में गाय कुत्ते व अन्य पशुओं को भी खिलाएं।

महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि भोजन पैकेट में पुड़ी सब्जी व मिठाई रखी जा रही है। भोजन बनाते व पैक करते समय पूर्ण सावधानी बरती जा रही है। कोई भूखा न सोए इसीलिए अन्नक्षेत्र की यह सेवा प्रारम्भ की गई है। भोजन बनाने वाले हलवाई तथा पैक करने वाले स्वयंसेवक मास्क, हाथो में दस्ताने व सेनेटाइजर का उपयोग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे 31 मार्च तक राजस्थान में लॉक डाडन है। भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमित डॉक्टर-कंपाउंडर ने करीब छह हजार मरीजों का उपचार कर दिया। इससे जिले में कोरोना की भयावह स्थिति यानी स्टेज-3 में पहुंच गया है। डब्ल्यूएचओ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन काम करने वाले नेशनल सेंटर ऑफ डिसीज कंट्रोल की टीमें भी लगी हुई है। जिले में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। प्रशासन ने पूरे जिले को आइसोलेशन में लिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरे जिले में घर घर जाकर स्क्रीनिंग कर रही है।(हि.स.)

Share it
Top