Home » राजस्थान » शहरी क्षेत्र में घुसी टिड्डियां: कोई सुध लेने वाला नहीं, थाली बजाकर भगा रहे

शहरी क्षेत्र में घुसी टिड्डियां: कोई सुध लेने वाला नहीं, थाली बजाकर भगा रहे

👤 manish kumar | Updated on:30 May 2020 8:56 AM GMT

शहरी क्षेत्र में घुसी टिड्डियां: कोई सुध लेने वाला नहीं, थाली बजाकर भगा रहे

Share Post

जोधपुर। अब तक तो टिड्डियों के दल खेत खलिहान तक सीमित रहे है। मगर अब वे शहरी सीमा में भी घुस आई है। हरियाली को अपना निशाना बनाने लगी है। शहर की बासनी क्षेत्र से लगते कई गांवों व भीतर के इलाकों में उसने अपनी दस्तक दे दी है। रात भर से सुबह तक कई पेड़ पौधों को चट कर गई है। मगर प्रशासन ने अब तक सुध नहीं ली है। लोगों के घरों में लगे बाग बगीचों पर भी अपना आसरा डाले बैठेे है। कईयों का तो घरों से बाहर निकलना दुभर हो गया है।

किसानों की चिंता का सबब बनी टिड्डियों के दल ने कुछ दिन पहले शेरगढ़ के कई गावों में धावा बोला था। रात में यह टिड्डी दल शहर की बासनी स्थित मधुबन हाऊसिंग बोर्ड, सांगरियां और आस पास लगते ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेरा डाल दिया है। आज सुबह तक ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी इनकी सुध लेने पहुंचा और ना ही कोई छिडक़ाव आदि किया गया है। क्षेत्रवासियों को अपने घरों से निकलना भी दुभर हो गया है।

थाली बजाकर भगा रहे लोग:

रात भर थाली बजाकर टिड्डियों का भगाने का जतन किया गया। मगर आज सुबह भी यही नजारा रहा। लोगबाग घरों की छतों पर चढक़र थाली बजाते रहे ताकि उन्हें भगाया जा सके। कई पेड़ों पौधों पर असंख्य टिड्डियां जमा हो गई है।(हि.स.)

Share it
Top