Home » राजस्थान » अंधड़ व बारिश से राजस्थान के पारे में आया उबाल ठंडा

अंधड़ व बारिश से राजस्थान के पारे में आया उबाल ठंडा

👤 manish kumar | Updated on:1 Jun 2020 10:09 AM GMT

अंधड़ व बारिश से राजस्थान के पारे में आया उबाल ठंडा

Share Post

जयपुर। प्रदेश में रविवार को चले अंधड़ और बारिश के दौर से पारे में आया उबाल अब ठंडा हो गया हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिन और प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के आकलन के अनुसार गुजरात के कच्छ व सौराष्ट्र इलाकों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने व तेज रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। इसके असर से प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में भी बारिश का दौर तेज हो सकता है। सोमवार को भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहे और गर्म हवाओं से जनता को राहत मिली।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के उत्तर-पूर्वी इलाकों में सक्रिय साइक्लोनिक सिस्टम के असर से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो रहा है। साइक्लोनिक सिस्टम अब प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों की ओर बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही रही और मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरी। श्रीगंगानगर व आस पास के इलाको में हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह आसमान साफ रहा लेकिन सुबह करीब सात किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली दक्षिण पूर्वी-हवा के असर ने सूर्योदय के बाद खिली धूप की तपिश को कम कर दिया। स्थानीय मौसम केंद्र ने प्रदेश में सोमवार को 25 जिलों में मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने व 30- 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है।

रविवार रात प्रदेश में माउंट आबू 16, चित्तौड़ 19.5, पिलानी 20.1, सीकर 22, फलोदी 22.2, श्रीगंगानगर 23, जैसलमेर 23.5, बाड़मेर 23.6, डबोक 24.2, चूरू 24.2, वनस्थली 24.4, अजमेर 24.6, बीकानेर 24.7, जोधपुर 25.4, बूंदी 25.4, सवाई माधोपुर 25.5, कोटा 27.6, जयपुर में 28.7 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया।

राजस्थान में लगातार तीसरे दिन रविवार को बाड़मेर, सिरोही, पोकरण, राजसमंद, सीकर सहित कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश हुई। सिरोही जिले के शिवगंज क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे। राजसमंद में 10 मिली मीटर, सीकर के नीमकाथाना में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आ गई। सबसे कम तापमान सीकर में 32 डिग्री और अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 41 डिग्री दर्ज किया गया।

सीकर जिले में करीब 1 बजे एक घंटे तक नीमोद, भराला की तरफ झमाझम बरसात हुई। इससे पहाड़ों से निकले वाली कासावती नदी छलक गई। भराला मोड़ पर स्थित रपट पर चादर चली। उदयपुर शहर सहित समूचे मेवाड़ में कई जगहों पर बरसात हुई। रविवार तडक़े तक अधिकांश क्षेत्रों में अंधड़ के साथ तेज बरसात हुई, वहीं दिनभर बादल छाए रहने के बाद शाम होते-होते कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। सिरोही जिले के शिवगंज क्षेत्र में रविवार शाम ओलों की बरसात हुई। तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। (हि. स.)

Share it
Top