Home » राजस्थान » चक्रवाती परिसंचरण के कारण बदल रहा राजस्थान का मौसम

चक्रवाती परिसंचरण के कारण बदल रहा राजस्थान का मौसम

👤 manish kumar | Updated on:18 Oct 2020 1:17 PM GMT

चक्रवाती परिसंचरण के कारण बदल रहा राजस्थान का मौसम

Share Post


जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी अफगानिस्तान तथा आस-पास के क्षेत्र में बने चक्रवाती परिसंचरण के असर से राजस्थान में कई जिलों का मौसम बदल गया है।

जोधपुर में बिजली गिरने से एक मकान की छत में गड्ढा हो गया और दीवारों में दरारें आ गई। वहीं, एक अस्पताल की इमारत का हिस्सा भी ढह गया। हालांकि दोनों हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई। जोधपुर और जैसलमेर के पोकरण में करीब डेढ़ घंटे अच्छी बरसात हुई। जोधपुर के प्रताप नगर की संजय सी कॉलोनी में सद्दाम अब्बासी के मकान पर बारिश के दौरान बिजली गिरने से छत पर गड्ढा हो गया और दीवारों में दरारें आ गईं। बिजली गिरने से घर में रखे इलेक्ट्रानिक्स के सामान आदि को भी नुकसान पहुंचा। कोई जनहानि नहीं हुई। साथ ही आस-पास के कई मकानों में नुकसान पहुंचा। सेवाराम अस्पताल की पुरानी जर्जर इमारत का कुछ हिस्सा भी बारिश की वजह से गिर गया।

जोधपुर और जैसलमेर जिले के पोकरण में रविवार सुबह मौसम बदला और घने बादल छा गए। यहां सुबह नौ से 10 बजे तक बारिश हुई। इसके थोड़ी देर के बाद बारिश दोबारा शुरू हो गई और आधा घंटा अच्छी बारिश हुई। बारिश के कारण कई कॉलोनियों-दुकानों के बाहर पानी भर गया इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। राज्य में सोमवार को भी कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में डूंगरपुर के गलियाकोट में 3, बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 1, सिरोही के पिंडवाड़ा में 1, पाली में 5, पाली के रानी में 2, पाली के सुमेरपुर में 1, एरनपुरा/जवाईबांध में 1 तथा पाली के ही बाली में 1 मिली बारिश हुई।

Share it
Top