Home » राजस्थान » पांच लाख की रिश्वत लेते सेवानिवृत आरएएस अफसर को बाड़मेर में पकड़ा

पांच लाख की रिश्वत लेते सेवानिवृत आरएएस अफसर को बाड़मेर में पकड़ा

👤 manish kumar | Updated on:21 Nov 2020 10:51 AM GMT

पांच लाख की रिश्वत लेते सेवानिवृत आरएएस अफसर को बाड़मेर में पकड़ा

Share Post

जोधपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार की सुबह बाड़मेर में रहने वाले सेवानिवृत आरएएस अधिकारी प्रेमाराम परमार को निवास स्थान पर पांच लाख रूपये की रिश्वत लिए जाने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा गया। घटना में एक दलाल को भी हिरासत में लिया गया है। रिटायर्ड आरएएस अफसर के जोधपुर स्थित निवास स्थान से अंगे्रजी शराब की बोतलें मिली है जिस पर बोरानाडा थाने में अलग से प्रकरण दर्ज हुआ है। इसके जोधपुर स्थित निवास से लाखों रूपये की नकदी, जेवरात और शेयर बाजार तथा प्रोपर्टी में निवेश के दस्तावेज जब्त भी जब्त किए गए है। जोधपुर एसीबी ज़ोन डीआईजी विष्णु कांत के दिशा निर्देश में की गई यह पूरी कार्रवाई हुई।

ब्यूरो के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन विभाग (अपील) बीकानेर प्रेमाराम परमार सेवानिवृत्त आरएएस को भूतपूर्व सैनिकों तथा पौन्ग विस्थापितों को आवंटित की वाली जमीनों में दलाल नजीर खान के माध्यम से 5 लाख रूपये की रिश्वत राशि प्राप्त करते हुए निरूद्ध किया गया है। वह गत माह 31 अक्टूबर को कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट से एडिशनल कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त हुआ था। डीआईजी डॉ. विष्णुकांत के अनुसार जोधपुर में बोरानाडा में एक मकान से काफी मात्रा में नगदी और शराब की बोतलें मिली है।

यहां पर हुई बरामदगी:

ब्यूरो टीम की ओर से प्रेमाराम के जयपुर स्थित आवास से 8 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई। जबकि जोधपुर आवास से 7.72 लाख रुपए की नकदी, 15 लाख रुपए के गहने, जालोर में पत्नी के नाम से एग्रीकल्चर लैंड के कागजात बरामद किए। इसके साथ एलएण्ड टी कंपनी के शेयर, साले के नाम से 65 लाख रुपए का फ्लैट और 30 लाख रुपए से अधिक के कीमती आइटम बरामद होना सामने आया है। वहीं जोधपुर में उसके घर से 18 अंगे्रजी की विभिन्न ब्रांड की बोतलें भी जब्त की गई। इस बारे में बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने शराब की बोतलों को बरामद किया है। इस बारे में आबकारी अधिनियम में केस दर्ज हुआ है। (हि.स.)

Share it
Top