Home » राजस्थान » राजस्थान में 38 डिग्री तापमान के साथ भरतपुर सबसे गर्म

राजस्थान में 38 डिग्री तापमान के साथ भरतपुर सबसे गर्म

👤 manish kumar | Updated on:9 March 2021 2:11 PM GMT

राजस्थान में 38 डिग्री तापमान के साथ भरतपुर सबसे गर्म

Share Post

जयपुर । उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के मौसम में बदलाव हो रहा है। एक दिन पहले कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश के बाद मंगलवार को तापमापी का पारा दोबारा बढऩे लग गया। मंगलवार को प्रदेश में भरतपुर सबसे अधिक 38 डिग्री सेल्सियस के साथ गर्म रहा।

प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी सर्दी तो कभी गर्मी के बाद अब प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी, तेज बारिश और ओले गिरे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में यह बदलाव हो रहा है। मंगलवार को धौलपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौडग़ढ़़, पिलानी, भीलवाड़ा, चूरू, जोधपुर, बाड़मेर, जयपुर सरीखे स्थानों पर दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।

मौसम विभाग की ओर सेे जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 17 जिलों अजमेर, जयपुर, कोटा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनंू, करौली, सीकर, टोंक, दौसा, भीलवाड़ा, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में 11 और 12 मार्च को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में मंगलवार को अजमेर में 34.6, जयपुर में 35.4, कोटा में 35.4, डबोक में 34.8, बाड़मेर में 37.2, जैसलमेर में 34.8, जोधपुर में 35.1, बीकानेर में 34.4, चूरू में 37.3, श्रीगंगानगर में 31.9, भीलवाड़ा में 35.1, अलवर में 31.4, पिलानी में 35.5, सीकर में 33.5, चित्तौडग़ढ़़ में 36.5, सवाई माधोपुर में 36.5, भरतपुर में 38 तथा धौलपुर में 35.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मापा गया। एजेंसी


Share it
Top